
अमेजन ने दिल्ली में शुरू की 10 मिनट में डिलीवरी सेवा
क्या है खबर?
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने दिल्ली में अपने 'नाउ' नामक क्विक डिलीवरी सेवा की शुरुआत की है। इस सेवा के तहत उपभोक्ताओं को महज 10 मिनट में सामान मिल सकेगा। कंपनी पहले यह सेवा बेंगलुरु में लॉन्च कर चुकी थी और अब दिल्ली में इसका विस्तार हुआ है। इससे अमेजन, ब्लिंकिट, इंस्टामार्ट और जेप्टो जैसे प्रतिस्पर्धियों को टक्कर देगी, जो पहले से ही क्विक डिलीवरी के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और युवाओं में लोकप्रिय हैं।
ट्रेंड
तेज डिलीवरी के बढ़ते ट्रेंड से प्रभावित हुआ अमेजन
अमेजन ने गुरुवार (10 जुलाई) को कहा कि उसे शुरुआती ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, इसलिए वह अगले कुछ महीनों में इस सेवा का विस्तार करेगी। भारत में बढ़ते मध्यम वर्ग और बदलती उपभोक्ता आदतों को देखते हुए, अब ज्यादातर कंपनियां मिनटों में डिलीवरी की ओर बढ़ रही हैं। जबकि अमेजन पहले 1-2 दिन में डिलीवरी करता था, अब वह तेजी से इस नए बाजार के अनुकूल होने की कोशिश कर रहा है।
योजना
भारत में निवेश और विस्तार की योजना जारी
अमेजन ने 2013 से अब तक भारत में 11 अरब डॉलर (लगभग 940 अरब रुपये) से ज्यादा का निवेश करने का वादा किया है। कंपनी ने 23.3 करोड़ डॉलर (लगभग 2,000 करोड़ रुपये) का और निवेश करने की बात कही है, जिससे उसका डिलीवरी नेटवर्क और मजबूत होगा। छोटे शहरों में भी सेवा तेज करने के लिए अमेजन ने 5 नए पूर्ति केंद्र शुरू किए हैं। फ्लिपकार्ट भी अब 14 शहरों में मिनटों में डिलीवरी कर रही है।