अमेजन ने मिनी टीवी को किया रीब्रांड, अब कहा जाएगा 'अमेजन MX प्लेयर'
अमेजन अपनी मुफ्त विज्ञापन-समर्थित स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन मिनी टीवी को अब अमेजन MX प्लेयर के रूप में रीब्रांड कर रही है। कंपनी ने एक्स पर मिनी टीवी की ब्रांडिंग बदल दी है। अब अकाउंट बायो में लिखा है, 'अमेजन MX प्लेयर कई जगहों पर उपलब्ध है- अमेजन शॉपिंग ऐप, प्राइम वीडियो, फायर टीवी, शाओमी स्मार्ट टीवी, गूगल TV, गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर।' अकाउंट से आज (18 सितंबर) रीब्रांडिंग को लेकर एक वीडियो भी जारी किया गया है।
विज्ञापन को बढ़ावा देने में अमेजन को मिलेगी सफलता
अमेजन ने जून में MX प्लेयर के अधिग्रहण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की थी। विज्ञापन को बढ़ावा देना मिनीटीवी देश में अपने डिजिटल विज्ञापन राजस्व को बढ़ावा देने के लिए अमेजन की रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। कंपनी ने कहा है कि मामाअर्थ, रियलमी, निसान, लेनोवो और व्हाट्सएप जैसे प्रमुख ब्रांडों ने मिनीटीवी पर शो प्रायोजित किए हैं। MX प्लेयर अमेजन के ग्रामीण इलाकों में विस्तार में भी मदद करेगी।