अमेजन और भी 1,200 कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी में, जानें वजह
अमेजन यूनाइटेड किंगडम (UK) में अपने तीन गोदामों को बंद करने की तैयारी कर रही है। इस गोदाम के बंद होने से 1,200 कर्मचारियों की नौकरी पर असर पड़ेगा। फिलहाल इस गोदाम के बंद होने का कारण साफ नहीं है। कंपनी कह रही है कि वह कुछ पुराने गोदामों को बंद कर रही है और यह फैसला कारोबार को बेहतर बनाने के लिए लिया गया है। अमेजन ने कहा है कि प्रभावित कर्मचारियों को स्थानांतरित करने का अवसर दिया जाएगा।
अमेजन 18,000 कर्मचारियों की करेगी छंटनी
अमेजन ने हाल ही में कंपनी के 18,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है। अमेजन के CEO एंडी जेसी ने कहा कि प्रभावित कर्मचारियों को 18 जनवरी से मैसेज प्राप्त होगा। ई-कॉमर्स दिग्गज ने यह भी खुलासा किया है कि वह प्रभावित कर्मचारियों को पैकेज देगी। बता दें, ट्विटर और फेसबुक ने भी छंटनी के बाद कथित तौर पर कर्मचारियों को पैकेज देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक कर्मचारियों को कोई पैकेज नहीं मिला है।