अमेजन ने इस कंपनी में किया 229 अरब रुपये का निवेश, करती है ये काम
क्या है खबर?
ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में लगातार निवेश कर रही है।
कंपनी ने बीते दिन (28 मार्च) कहा है कि वह एंथ्रोपिक में एक बार फिर 2.75 अरब डॉलर (लगभग 229 अरब रुपये) का निवेश कर रही।
इस निवेश के बाद सैन फ्रांसिस्को स्थित AI स्टार्टअप में अमेजन का कुल निवेश 4 अरब डॉलर (लगभग 334 अरब रुपये) का हो जाएगा। एंथ्रोपिक ChatGPT निर्माता OpenAI की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी है।
प्रतिक्रिया
कंपनी ने निवेश पर क्या कहा?
अमेजन की क्लाउड कंप्यूटिंग सहायक कंपनी अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) में डाटा और AI के उपाध्यक्ष स्वामी शिवसुब्रमण्यन ने अपने बयान में कहा, "जेनरेटिव AI हमारे समय की सबसे परिवर्तनकारी तकनीक बनने के लिए तैयार है और हमें विश्वास है कि एंथ्रोपिक के साथ हमारा रणनीतिक सहयोग हमारे ग्राहकों के अनुभवों को और बेहतर बनाएगा और आगे क्या होगा इसका इंतजार है।"
दोनों कंपनियां तथाकथित फाउंडेशन मॉडल विकसित करने के लिए सहयोग कर रही हैं।
निवेश
पिछले साल कंपनी ने इतना किया था निवेश
सिएटल स्थित टेक दिग्गज ने पिछले साल सितंबर में एंथ्रोपिक में 1.25 अरब डॉलर (लगभग 104 अरब रुपये) का शुरुआती निवेश किया और तब संकेत दिया कि उसकी 4 अरब डॉलर तक निवेश करने की योजना है।
इस सौदे के तहत एंथ्रोपिक AWS को अपने प्राथमिक क्लाउड प्रदाता के रूप में उपयोग करेगा और AI मॉडल बनाने, प्रशिक्षित करने और तैनात करने के लिए अमेजन के कस्टम चिप्स का उपयोग करेगा।