
अमेजन ने फिर की छंटनी, इस विभाग के कर्मचारियों की गई नौकरी
क्या है खबर?
ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने एक बार फिर अपने कुछ कर्मचारियों की छंटनी की है। इस बार कंपनी के पुस्तक विभाग के अंतर्गत काम करने वाले 100 से कम लोगों को हटाया गया है। इसमें गुडरीड्स समीक्षा साइट और किंडल इकाइयों के कर्मचारी शामिल हैं। अमेजन ने ऑनलाइन बुकसेलर के रूप में अपनी शुरुआत की थी, ऐसे में किताबों के विभाग से ही कर्मचारियों की छंटनी को लोग एक गलत फैसले की तरह देख रहे हैं।
वजह
कामकाज की गति और खर्च में कटौती मुख्य वजह
अमेजन का कहना है कि यह कदम संचालन को सरल बनाने और दक्षता बढ़ाने के लिए उठाया गया है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि मौजूदा कारोबारी रणनीति के तहत उन्होंने कुछ भूमिकाएं समाप्त की हैं। यह निर्णय कंपनी के उस बड़े प्रयास का हिस्सा है, जिसके तहत वो अपनी टीमों को चुस्त और ग्राहकों के करीब लाना चाहती है। इससे पहले भी अमेजन वंडरी पॉडकास्ट, डिवाइस, सेवाओं और संचार इकाइयों में नौकरियों में कटौती कर चुकी है।
तैयारी
आने वाले समय में और छंटनी की तैयारी
रिपोर्टों के अनुसार, अमेजन आने वाले महीनों में लगभग 14,000 प्रबंधकीय पदों में कटौती करने की योजना बना रही है। इससे कंपनी के वैश्विक मैनेजरों की संख्या करीब 13 प्रतिशत घट जाएगी। यह छंटनी CEO एंडी जेस्सी की उस योजना का हिस्सा है, जिसमें वे अमेजन की प्रबंधन प्रणाली को सरल और तेज बनाना चाहते हैं। हालांकि, रॉयटर्स की रिपोर्ट बताती है कि 2024 की पहली तिमाही में अमेजन के कर्मचारियों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी भी देखी गई थी।