
अगामी ने IPO के लिए SEBI में दाखिल किया आवेदन, जानिए कितनी राशि जुटाएगी
क्या है खबर?
क्लाउड सॉफ्टवेयर फर्म अमागी मीडिया लैब्स ने अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास मसौदा पत्र दाखिल कर दिए हैं। कंपनी की इसके जरिए 1,020 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। नॉर्वेस्ट वेंचर पार्टनर्स, एक्सेल और प्रेमजी इन्वेस्ट जैसे प्रमुख निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 3.42 करोड़ शेयर बेचेंगे। IPO से प्राप्त राशि अमागी को प्रौद्योगिकी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करने के लिए प्रेरित करेगी।
उपयोग
जुटाई राशि का कैसे होगा उपयोग?
SEBI के पास दायर ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, अमागी ने IPO से जुटाए 667 करोड़ रुपये का उपयोग तकनीक और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करने की योजना है। शेष राशि का उपयोग संभावित अधिग्रहणों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। बता दें कि 2008 में स्थापित और बेंगलुरु में मुख्यालय वाली अमागी प्रसारकों, कंटेंट मालिकों और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को क्लाउड-नेटिव वीडियो डिलीवरी और मुद्रीकरण समाधान प्रदान करती है।
राजस्व
वित्त वर्ष 2025 में बढ़ी कंपनी की कमाई
कंपनी राजस्व के लिहाज से शीर्ष 50 वैश्विक मीडिया और मनोरंजन कंपनियों में से 45 प्रतिशत से अधिक के साथ काम करती है। उसने वित्त वर्ष 2025 में 1,162 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2023 में 681 करोड़ रुपये से बढ़कर 30.7 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर दर्शाता है। अमागी 204 करोड़ रुपये तक के प्री-IPO प्लेसमेंट पर भी विचार कर सकती है, जिससे नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा।