Page Loader
अल्फाबेट की सेल्फ-ड्राइविंग यूनिट वेमो ने की 8 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी
वेमो ने इस साल 209 कर्मचारियों की छंटनी की है

अल्फाबेट की सेल्फ-ड्राइविंग यूनिट वेमो ने की 8 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी

Mar 02, 2023
01:56 pm

क्या है खबर?

गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक की सेल्फ-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी यूनिट वेमो ने अपने 8 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, कंपनी की इस छंटनी से लगभग 137 कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। इसमें ज्यादातर कर्मचारी इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े हुए हैं। कंपनी ने कहा है कि उसने व्यवसायिक सफलता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कर्मचारियों की छंटनी की है। बता दें, इस साल वेमो कुल 209 कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है।

छंटनी

अल्फाबेट इंक ने रोबोट्स को नौकरी से निकाला 

अल्फाबेट ने इसी साल जनवरी महीने में वैश्विक स्तर पर अपने 12,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की थी। इस छंटनी से भारत समेत दुनिया के कई अन्य देशों के कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। कर्मचारियों की छंटनी करने के बाद हाल ही में अल्फाबेट ने आर्थिक कारणों का हवाला देते हुए अपने एवरीडे रोबोट्स को भी बंद कर दिया। एवरीडे रोबोट्स गूगल के कैफेटेरिया को साफ करने वाले रोबोट्स को प्रशिक्षण देने का काम करते थे।