अकासा एयर ने शुरू की अंतरराष्ट्रीय उड़ान, जानिए किन-किन देशों के लिए मिलेगी सुविधा
घरेलू हवाई सेवा अकासा एयर ने अंतरराष्ट्रीय सेवा शुरू कर दी है। उसने मुंबई से खाड़ी देशों के दोहा और कतर तक के लिए अपनी पहली उड़ान भरी। गुरुवार को अकासा एयर की ओर से एक बयान में बताया गया कि उसे 3 अन्य अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों कुवैत, जेद्दा और रियाद के लिए भी यातायात अधिकार दिए गए हैं। NDTV के मुताबिक, एयरलाइन ने बताया कि आगे आने वाले दिनों में वह वैश्विक पहुंच का और विस्तार करेगी।
इन शहरों के यात्रियों को मिलेगी सेवा
एयरलाइन ने बताया कि अहमदाबाद, गोवा, वाराणसी, लखनऊ, बेंगलुरु, कोच्चि और दिल्ली जैसे अन्य घरेलू शहरों के यात्रियों के पास मुंबई के रास्ते दोहा से यात्रा के लिए कई कनेक्टिव विकल्प मौजूद रहेंगे। बता दें कि घरेलू स्तर पर अकासा मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि, कोलकाता, हैदराबाद सहित कई अन्य शहरों से संचालित होती है। जनवरी में अकासा ने अंतरराष्ट्रीय सेवा शुरू करने की बात कही थी। अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए किसी एयरलाइन के पास 20 विमान होने चाहिए।
जनवरी में विमान खरीदने का बनाया था रिकॉर्ड
अकासा एयर ने अपनी शुरुआत के बाद जनवरी में 17 महीने के अंदर सबसे अधिक विमानों का ऑर्डर देने वाली भारतीय एयरलाइन बनने का रिकॉर्ड बनाया था। कंपनी ने 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऐतिहासिक ऑर्डर दिया था, जिसके साथ ही एयरलाइन 17 महीनों के भीतर 200 से अधिक विमानों के ऑर्डर देने वाली कंपनी बन गई थी। बता दें, सफल व्यवसायी राकेश झुनझुनवाला के परिवार की ओर से समर्थित अकासा एयर को 2022 में शुरू किया गया था।