Page Loader
भारती एयरटेल के रिचार्ज प्लांस, पाएं OTT और डाटा समेत अन्य लाभ
भारती एयरटेल OTT लाभ वाले कई रिचार्ज प्लांस पेश करती है (तस्वीर: एयरटेल)

भारती एयरटेल के रिचार्ज प्लांस, पाएं OTT और डाटा समेत अन्य लाभ

Apr 20, 2024
11:11 pm

क्या है खबर?

भारती एयरटेल अपने ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए OTT लाभ वाले कई रिचार्ज प्लांस पेश करती है। कंपनी ने कुछ ऐसे प्लांस को पेश किया है, जो नेटफ्लिक्स और डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। बता दें, अगर आप एयरटेल 5G कवरेज वाले क्षेत्र में हैं और आपके पास 5G डिवाइस है तो आप इन रिचार्ज प्लांस के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा का लाभ उठा सकते हैं।

 प्लांस 

इन प्लांस में भी पाएं हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन

एयरटेल 869 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन समेत 2GB डेली डाटा, 100 डेली SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ 84 दिनों के लिए देती है। 3,359 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पूरे 1 साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन, 100 डेली SMS, अनलिमिटेड कॉल और 2.5GB डेली डाटा का लाभ मिलता है। इसमें कुछ अन्य OTT लाभ भी मिलते हैं।

प्लांस

जानिए अन्य प्लांस

एयरटेल के 499 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 100 डेली SMS, अनलिमिटेड कॉल और 3GB डेली डाटा के साथ 3 महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है। 1,499 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 3GB डेली डाटा, 100 डेली SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ मिलता है। इस प्लान में कंपनी 84 दिनों के लिए ही नेटफ्लिक्स का बेसिक सब्सक्रिप्शन भी यूजर्स को उपलब्ध कराती है।