
एयरटेल ने ब्लिंकिट में साथ की साझेदारी, शेयरों में आया 3 प्रतिशत से अधिक का उछाल
क्या है खबर?
भारती एयरटेल ने ब्लिंकिट के साथ मिलकर 10 मिनट में घर पर सिम डिलीवरी की सेवा शुरू करने का ऐलान किया है।
इस खबर के बाद मंगलवार को एयरटेल का शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया और 52 हफ्तों के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया।
बता दें कि यह सेवा अभी 16 शहरों में शुरू की गई है। कंपनी का लक्ष्य इसे और शहरों में फैलाना है, ताकि ज्यादा ग्राहक इसका लाभ ले सकें।
खर्च
10 मिनट में सिम के लिए कितना करना होगा खर्च?
इस नई सेवा के तहत ग्राहक सिर्फ 49 रुपये शुल्क देकर अपने घर पर सिम मंगा सकते हैं।
सिम मिलने के बाद ग्राहक आधार कार्ड से KYC कर तुरंत सिम चालू करा सकते हैं। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद समेत 16 शहरों में यह सेवा शुरू हो चुकी है।
एयरटेल ने कहा है कि ग्राहक चाहें तो नंबर पोर्ट भी कर सकते हैं। कंपनी का फोकस ग्राहकों को तेज और आसान सुविधा देना है।
रुझान
शेयर बाजार में दिखा सकारात्मक रुझान
आज शेयर बाजार BSE पर एयरटेल का शेयर 1,800.05 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,818 रुपये तक पहुंच गया।
विशेषज्ञों के मुताबिक, यह बढ़त एक मजबूत ब्रेकआउट का संकेत है और आने वाले दिनों में 1,900 रुपये तक जाने की संभावना है। वहीं, 1,750 रुपये पर मजबूत समर्थन बना हुआ है।
ब्लिंकिट के साथ हुई इस साझेदारी से निवेशकों को कंपनी के भविष्य को लेकर भरोसा बढ़ा है और बाजार में उत्साह दिखाई दिया।