
ब्रॉडबैंड यूज़र को एयरटेल मुफ़्त में दे रही है नेटफ़्लिक्स, अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन
क्या है खबर?
भारत में रिलायंस जियो, BSNL और अन्य ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाताओं को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने अपने V-फाइबर प्लान के सभी ग्राहकों को ज़्यादा सुविधाएँ देने के लिए 1,099 रुपये या उससे अधिक के प्लान को अपडेट किया है।
इस संशोधन के साथ एयरटेल ब्रॉडबैंड यूज़र को प्लान-आधारित डाटा और कॉलिंग लाभ के साथ नेटफ़्लिक्स, अमेजन प्राइम और अन्य का मुफ़्त में सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
आइए इससे जुड़ी सारी जानकारी लेते हैं।
जानकारी
किन प्लांस को मिला एयरटेल थैंक्स का लाभ?
एयरटेल भारत में कई ब्रॉडबैंड प्लान पेश करती है, लेकिन केवल प्रीमियम प्लान को ही एयरटेल थैंक्स का लाभ मिलेगा, वास्तव में अतिरिक्त लाभ उन प्लांस पर उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 1,099 रुपये या उससे अधिक है।
विकल्प 1
क्या हैं 1,099 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान का लाभ?
1,099 रुपये का प्लान रोलओवर लाभ के साथ 300GB मासिक डाटा के साथ आता है और 100Mbps की स्पीड देता है। कंपनी एक बार के बोनस के रूप में नए ग्राहकों को 500GB का डाटा भी दे रही है।
इसके अलावा आपको एयरटेल थैंक्स के सभी लाभ भी मिलते हैं, जिनमें तीन महीने का नेटफ़्लिक्स सब्सक्रिप्शन, एक साल के लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन और ZEE5 के साथ-साथ एयरटेल टीवी प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।
जानकारी
क्या है 1,599 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान का लाभ?
वहीं, 1,599 रुपये के प्लान में हर महीने 600GB डाटा मिलता है, जो 300Mpbs की स्पीड देता है। इसके अलावा कंपनी नए ग्राहकों को 1,000GB डाटा एकमुश्त बोनस के रूप में देती है। साथ ही 1,099 रुपये के सभी एयरटेल थैंक्स लाभ भी मिलते हैं।
विकल्प 3
एयरटेल 1,999 रुपये में दे रही है अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान
एयरटेल भी 1,999 रुपये में टॉप-एंड प्लान दे रही है, जो हर महीने अनलिमिटेड डाटा के साथ 100Mbps की स्पीड देता है।
इसके अलावा अन्य विकल्पों की तरह इस प्लान में एयरटेल थैंक्स के सभी लाभ भी मिलते हैं, जिनमें तीन महीने का नेटफ़्लिक्स सब्सक्रिप्शन, एक साल के लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन, ZEE5 और एयरटेल टीवी प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन शामिल है।
ये प्लान हर तरह के यूज़र के लिए बेहतर विकल्प है।
प्रक्रिया
MyAirtel App से नेटफ़्लिक्स और अमेजन प्राइम का कैसे लाभ उठाएँ?
इन दोनों सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले MyAirtel App खोलें और #AirtelThanks बैनर पर टैप करें।
अब 'Your Benefits' के तहत आप नेटफ़्लिक्स और अमेजन प्राइम का ऑफ़र देखेंगे। उन्हें भुनाने के लिए प्रत्येक ऑफ़र के बगल में स्थित 'Claim' का बटन टैप करें।
एक बार जब आप Claim बटन पर क्लिक करते हैं, तो आपको नेटफ़्लिक्स और अमेजन प्राइम के पेज पर रीडाइरेक्ट किया जाएगा, जिसमें आपको अपने लॉग-इन का विवरण दर्ज करना होगा।