Page Loader
एयरटेल कर सकती है टाटा प्ले का अधिग्रहण, टाटा समूह से कर रही बातचीत
एयरटेल कर सकती है टाटा प्ले का अधिग्रहण (तस्वीर: एयरटेल)

एयरटेल कर सकती है टाटा प्ले का अधिग्रहण, टाटा समूह से कर रही बातचीत

Oct 08, 2024
05:35 pm

क्या है खबर?

टेलीकॉम दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल डायरेक्ट-टू-होम (DTH) सेवा प्रदाता टाटा प्ले को खरीदने के लिए टाटा समूह से चर्चा कर रही है। यह कदम एयरटेल की डिजिटल टीवी क्षेत्र में अपनी स्थिति को मजबूत करने और बंडल सेवाओं से राजस्व बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है। हाल के बाजार परिवर्तनों में टियर-1 और टियर-2 शहरों के यूजर्स DTH सेवाओं के बजाय होम ब्रॉडबैंड और OTT पैक को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिससे टाटा समूह के दृष्टिकोण में बदलाव आया है।

मूल्यांकन

इस मूल्यांकन पर हो सकता है सौदा

टाटा संस के पास टाटा प्ले में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसने हाल ही में 835 करोड़ रुपये में टेमासेक से 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। इस सौदे में कंपनी का मूल्यांकन 1 अरब डॉलर (लगभग 84 अरब रुपये) था, जो महामारी से पहले के 3 अरब डॉलर (लगभग 252 अरब रुपये) के मूल्यांकन से कम है। टाटा प्ले का 30 प्रतिशत हिस्सा वॉल्ट डिज्नी के पास है। रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल द्वारा अधिग्रहण टेमासेक सौदे के समान मूल्यांकन पर होगा।

लाभ

इस अधिग्रहण से एयरटेल को होगा यह लाभ

विश्लेषकों का मानना है कि एयरटेल का टाटा प्ले अधिग्रहण उसे वायरलेस, फाइबर ब्रॉडबैंड, DTH और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) जैसी बंडल सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगा। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज की फाइलिंग के अनुसार, टाटा प्ले का घाटा वित्त वर्ष 24 में बढ़कर 353.8 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष यह 105.25 करोड़ रुपये था। दूसरी ओर, एयरटेल डिजिटल टीवी का घाटा 349 करोड़ रुपये से घटकर 76 करोड़ रुपये रह गया।