एयरटेल ने लॉन्च किया डाटा रोलओवर प्लान, जानिए क्या मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
भारती एयरटेल ने यूजर्स के लिए डाटा रोलओवर रिचार्ज प्लान पेश किया है। इसकी कीमत 59 रुपये रखी गई है।
यह प्लान उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद है, जो अपने रोजाना का डाटा इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।
इसके जरिए यूजर्स सोमवार से शुक्रवार तक का बचा हुआ डाटा सप्ताहंत (शनिवार और रविवार) को इस्तेमाल कर पाएंगे।
इस प्लान के साथ एयरटेल उन टेलीकॉम कंपनियों में शामिल हो गई, जो अपने ग्राहकों को डेटा रोलओवर की सुविधा देती है।
उपयोग
कब तक उठा सकते हैं बचे डाटा का इस्तेमाल?
दिग्गज टेलीकॉम कंपनी की डाटा रोलओवर सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको 59 रुपये का प्लान खरीदना होगा।
इस प्लान के साथ यूजर्स बचे हुआ डाटा का इस्तेमाल शुक्रवार रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक कर पाएंगे। इसके बाद सोमवार से रोजाना का डाटा का उपयोग शुरू हो जाएगा।
टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह प्लान उन सभी एयरटेल ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस पैक ले रखा है।
क्षेत्र
किस क्षेत्र के ग्राहकों को मिलेगा फायदा?
एयरटेल ने अनलिमिटेड प्लान्स के साथ वीकेंड रोलओवर सुविधा शामिल नहीं की है। इसके बजाय इसे ऐड-ऑन के रूप में पेश किया गया है।
यह ग्राहक को पैक खरीदते समय इस सुविधा को लेने की अनुमति देता है।
यह एयरटेल प्लान वर्तमान में हरियाणा और उत्तर-पूर्व सर्कल में प्रीपेड ग्राहकों के लिए विशेष रूप से उपलब्ध है। कंपनी जल्द ही इस प्लान को देशभर के अन्य क्षेत्रों में भी लागू कर सकती है।