Page Loader
एयरटेल ने लॉन्च किए नए रिचार्ज प्लांस, पाएं असीमित डाटा, OTT लाभ और बहुत कुछ
एयरटेल ने लॉन्च किए नए रिचार्ज प्लांस (तस्वीर: एयरटेल)

एयरटेल ने लॉन्च किए नए रिचार्ज प्लांस, पाएं असीमित डाटा, OTT लाभ और बहुत कुछ

Sep 06, 2024
10:48 pm

क्या है खबर?

टेलीकॉम दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 3 नए रिचार्ज प्लांस को लॉन्च किया है। नए रिचार्ज प्लांस को फेस्टिवल ऑफर के तहत पेश किया गया है, इसलिए यह केवल कुछ ही दिन उपलब्ध रहेंगे। इन प्लांस को कंपनी कुछ अतिरिक्त लाभों के साथ पेश कर रही है, जिसमें OTT स्ट्रीमिंग सेवाएं और बहुत कुछ शामिल है। इनकी कीमतें 979 रुपये, 1,029 रुपये और 3,599 रुपये हैं।

प्लांस

979 रुपये वाले प्लान में क्या कुछ मिलता है?

एयरटेल के 979 रुपये के नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 2GB दैनिक 4G डाटा, असीमित कॉल, असीमित 5G डाटा, 100 दैनिक SMS और एक्सस्ट्रीम प्रीमियम पर 22 से अधिक OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। टेलीकॉम दिग्गज इसमें 10GB अतिरिक्त डाटा कूपन भी दे रही है। यह प्लान 84 दिनों के लिए और कूपन केवल 28 दिनों के लिए वैध रहेगा। 3,599 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में समान लाभ 365 दिनों के लिए मिलता है।

अन्य प्लान

इसमें मिलेगा डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन

एयरटेल के 1,029 रुपये वाले प्लान में 2GB दैनिक डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन शामिल है। इस पैक के साथ आपको एक्सट्रीम प्रीमियम पर 22+ OTT और केवल 28 दिनों के लिए वैध 10GB डेटा कूपन जैसे अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं। कंपनी ने कहा है कि 979 रुपये, 1,029 रुपये और 3,599 रुपये वाले प्लांस आज (6 सितंबर) से केवल 6 दिन यानी 11 सितंबर, 2024 तक उपलब्ध रहेंगे।