Page Loader
एयरटेल ने गूगल के साथ किया समझौता, क्लाउड और AI के क्षेत्र में मिलेगा सहयोग 
एयरटेल ने गूगल के साथ किया समझौता (तस्वीर: एयरटेल)

एयरटेल ने गूगल के साथ किया समझौता, क्लाउड और AI के क्षेत्र में मिलेगा सहयोग 

May 13, 2024
01:42 pm

क्या है खबर?

टेलीकॉम दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने व्यवसायों को क्लाउड समाधान प्रदान करने और AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को तैनात करने के लिए गूगल के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत गूगल क्लाउड एयरटेल को क्लाउड समाधान का एक सूट प्रदान करेगी, जिससे एयरटेल के ग्राहक और अधिक तेजी से क्लाउड को अपनाएंगे। कंपनी 2,000 से अधिक उद्यमों और 10 लाख उभरते व्यवसायों के अपने ग्राहक आधार को क्लाउड-प्रबंधित सेवाओं का एक सूट प्रदान करेगी।

कदम

क्लाउड सेवाओं के लिए एयरटेल ने बनाया सर्विस सेंटर

रिपोर्ट के अनुसार, अपने क्लाउड-आधारित समाधान व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए एयरटेल ने पुणे में एक प्रबंधित सर्विस सेंटर भी स्थापित किया है। इस सर्विस सेंटर में गूगल क्लाउड सेवाओं को बढ़ावा देने और तकनीकी समाधान विकसित करने के लिए 300 से भी अधिक प्रशिक्षित विशेषज्ञ हैं। इसके साथ ही एयरटेल ने एक एंड-टू-एंड IoT समाधान भी विकसित किया है, जो कनेक्टिविटी, गूगल क्लाउड सेवाओं और एप्लिकेशन को एक साथ जोड़ता है।

बयान

गूगल से समझौते को लेकर कंपनी ने क्या कहा?

गूगल के साथ समझौते को लेकर एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) गोपाल विट्टल ने एक संयुक्त बयान में कहा, "हमें गूगल क्लाउड के साथ साझेदारी करने और सरकार, उद्यमों और उभरते व्यवसायों के लिए सुरक्षित और स्केलेबल क्लाउड समाधानों के साथ इस बाजार के अवसर को संयुक्त रूप से संबोधित करने में खुशी हो रही है। साथ मिलकर, हम देश में AI की तैनाती में भी तेजी लाएंगे और समस्याओं को हल करने की इसकी क्षमता को अनलॉक करेंगे।"