
एयरटेल-स्टारलिंग देश के कोने-कोने में पहुंचाएंगी इंटरनेट, स्पेस-X से मिलाया हाथ
क्या है खबर?
दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने मंगलवार को एलन मस्क की स्पेस-X के साथ साझेदारी की घोषणा की है।
इसके तहत वह स्पेस-X के सैटेलाइट इंटरनेट डिवीजन स्टारलिंक के माध्यम से भारत में अपने ग्राहकों को हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराएगी। एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है।
इस साझेदारी के साथ दोनों कंपनियां पूरे भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी के सहयोग और विस्तारित करने के तरीकों की खोज करेंगी, जिससे देश के कोने-कोने में इंटरनेट की सुविधा मुहैया हो सके।
उद्देश्य
समझौते का क्या है उद्देश्य?
समझौते के हिस्से के तहत एयरटेल अपने खुदरा स्टोर्स में स्टारलिंक उपकरण पेश कर सकती है और व्यवसायों को स्टारलिंक का हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट प्रदान कर सकता है।
दोनों कंपनियां ग्रामीण स्कूलों, स्वास्थ्य सेवा केंद्रों और दूरदराज के समुदायों तक विश्वसनीय इंटरनेट पहुंच लाने के लिए मिलकर काम करेंगी।
कनेक्टिविटी बढ़ाने के अलावा, साझेदारी यह पता लगाएगी कि कैसे स्टारलिंक की सैटेलाइट तकनीक एयरटेल के मौजूदा नेटवर्क को बेहतर बना सकती है।
फायदा
बढ़ जाएगा एयरटेल का कवरेज क्षेत्र
यह साझेदारी स्पेस-X को भारत में एयरटेल के ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाने की अनुमति भी देगी।
कंपनी ने बयान में कहा कि यह सहयोग देशभर में उन्नत कनेक्टिविटी समाधान प्रदान करने की उसकी दीर्घकालिक रणनीति के अनुरूप है।
वह पहले से ही सैटेलाइट ब्रॉडबैंड के लिए यूटेलसैट वनवेब के साथ साझेदारी कर रही है और पोर्टफोलियो में स्टारलिंक को शामिल करने से इसका कवरेज उन क्षेत्रों तक और बढ़ जाएगा, जहां इंटरनेट की पहुंच बहुत कम या नहीं है।