दशहरा और दिवाली पर घर जाना पड़ेगा महंगा, आसमान पर पहुंचा विमान किराया
दशहरा, दिवाली और छठ पर घर जाने के लिए लोगों के पास रेलवे के अलावा हवाई यात्रा ही विकल्प है, लेकिन इस बार घर जाना महंगा साबित हो सकता है। मनीकंट्रोल के मुताबिक, कुछ मार्गों पर हवाई किराया 20,000 से 30,000 रुपये तक बढ़ सकता है। कुछ एयरलाइंस त्यौहारी सीजन में छूट की पेशकश भी कर रही हैं, लेकिन छूट ज्यादा नहीं है। बता दें, दशहरा 12 अक्टूबर और दिवाली 31 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच है।
3 महीने पहले बुकिंग करने वालों को भी पड़ा रहा महंगा किराया
ईजीमाईट्रिप के एक अधिकारी का कहना है कि छुट्टी नजदीक आने पर लोग हवाई किराए में छूट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कोई एयरलाइंस ज्यादा छूट नहीं दे रही। एक अन्य यात्रा प्लेटफॉर्म ने बताया कि छुट्टी के लिए उड़ान की एडवांस बुकिंग में 30-40 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है और गोवा-जयपुर जैसी जगह का विमान किराया 20 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। 3 महीने पहले टिकट बुक कराने वालों को भी यह महंगा पड़ रहा है।
कितनी बढ़ी कीमतें और सरकार ने क्या उठाया कदम?
यात्रा प्लेटफॉर्म के एक अधिकारी ने बताया कि 2023 के मुकाबले 2024 में विमान किराए में काफी बढ़ोतरी हुई है। अभी ही मुंबई-पटना जैसे मार्गों पर किराया 20,000 रुपये से अधिक है। बेंगलुरु से वाराणसी और पटना, 24,000 से 30,000 रुपये, मुंबई-लखनऊ का किराया 14,000 से 18,000 रुपये के बीच है। सभी मार्गों पर विमान किराया 2-35 प्रतिशत बढ़ा है। केंद्र सरकार के पास हवाई किराया विनियमित करने की कोई योजना नहीं, लेकिन वह एयरलाइंस से बात कर रही है।