LOADING...
लॉन्च के सिर्फ दो महीने बाद यह AI चिप स्टार्टअप बनी 360 अरब रुपये की कंपनी
AI चिप स्टार्टअप रिकर्सिव बनी 360 अरब रुपये की कंपनी

लॉन्च के सिर्फ दो महीने बाद यह AI चिप स्टार्टअप बनी 360 अरब रुपये की कंपनी

Jan 27, 2026
10:48 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग हर क्षेत्र में काफी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे इस क्षेत्र की कंपनियां भी तेजी से आगे निकल रही हैं। इसी कड़ी में AI चिप स्टार्टअप रिकर्सिव इंटेलिजेंस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने लॉन्च के सिर्फ दो महीने बाद 4 अरब डॉलर (लगभग 360 अरब रुपये) के मूल्यांकन पर 30 करोड़ डॉलर (लगभग 2,800 करोड़ रुपये) की फंडिंग जुटाई है, जिसका नेतृत्व लाइटस्पीड वेंचर्स ने किया।

तकनीक

खुद को बेहतर बनाने वाली AI चिप तकनीक

कंपनी का कहना है कि उसका सिस्टम AI की मदद से खुद की सिलिकॉन सबस्ट्रेट लेयर तैयार कर सकता है। इससे AI चिप्स को डिजाइन करने और उन्हें बार-बार बेहतर बनाने की प्रक्रिया तेज होगी। फाउंडर्स का मानना है कि इस तकनीक को बार-बार दोहराने से भविष्य में आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) तक पहुंचना संभव हो सकता है। इसी वजह से निवेशकों की रुचि तेजी से बढ़ रही है और सेक्टर में चर्चा बनी हुई है।

बैकग्राउंड

गूगल से जुड़ा मजबूत बैकग्राउंड

रिकर्सिव इंटेलिजेंस की स्थापना गूगल के पूर्व रिसर्चर्स एना गोल्डी और अजालिया मिरहोसेनी ने की है। कंपनी का कहना है कि उनके अल्फाचिप नाम के रीइन्फोर्समेंट लर्निंग मॉडल का इस्तेमाल गूगल की TPU चिप की चार पीढ़ियों में किया गया है। अब तक स्टार्टअप कुल 33.5 करोड़ डॉलर (लगभग 3,000 करोड़ रुपये) की फंडिंग जुटा चुकी है। इस राउंड में एनवीडिया समेत कई बड़े निवेशक शामिल हैं। DST ग्लोबल और अन्य फर्मों ने भी समर्थन दिया।

Advertisement

प्रतिस्पर्धा

AI चिप स्टार्टअप्स में बढ़ती प्रतिस्पर्धा

रिकर्सिव को इसी नाम के दूसरे स्टार्टअप से भ्रमित नहीं करना चाहिए। बाजार में ऐसे कई नए AI हार्डवेयर स्टार्टअप सामने आ रहे हैं, जो खुद को बेहतर बनाने वाली तकनीक पर काम कर रहे हैं। अनकन्वेंशनल AI जैसे स्टार्टअप्स ने भी अरबों डॉलर के मूल्यांकन पर बड़ा निवेश हासिल किया है, जिससे साफ है कि AI चिप सेक्टर में निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है और प्रतिस्पर्धा आने वाले समय में और तेज होगी।

Advertisement