LOADING...
स्केल AI से संबंध खत्म कर सकता है गूगल, जानिए क्या है कारण 
स्केल AI में मेटा ने बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

स्केल AI से संबंध खत्म कर सकता है गूगल, जानिए क्या है कारण 

Jun 14, 2025
11:05 am

क्या है खबर?

स्केल AI का सबसे बड़ा ग्राहक अल्फाबेट का गूगल उसके साथ संबंध खत्म करने की योजना बना रहा है। इसके पीछे कारण प्रतिद्वंद्वी मेटा का डाटा-लेबलिंग स्टार्टअप स्केल AI में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदना बताया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि दिग्गज टेक कंपनी ने अपना कार्यभार कम करने के लिए इस सप्ताह स्केल के कई प्रतिद्वंद्वियों के साथ बातचीत की है। ऐसे में माना जा रहा है वह बहुत जल्द इस कंपनी का साथ छोड़ देगी।

योजना 

गूगल ने बनाई थी यह योजना 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने इस साल स्केल AI को मानव-लेबल प्रशिक्षण डाटा के लिए लगभग 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,700 करोड़ रुपये) का भुगतान करने की योजना बनाई थी। यह डील टेक्नोलॉजी के विकास के लिए महत्वपूर्ण है, जिसमें अपडेटेड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल शामिल हैं, जो जेमिनी को शक्ति प्रदान करते हैं। मेटा के स्केल में 29 अरब डाॅलर (करीब 2,465 अरब रुपये) में हिस्सेदारी लेती ही गूगल इस पर पुनर्विचार कर रही है।

नुकसान 

स्केल को हाेगा बड़ा नुकसान 

स्केल का इरादा अपने व्यवसाय को चालू रखना है, जबकि इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलेक्जेंडर वांग कुछ कर्मचारियों के साथ मेटा में चले जाएंगे। उसका मुख्य व्यवसाय कुछ ग्राहकों के इर्द-गिर्द केंद्रित है। अगर, यह गूगल जैसी कंपनी को खो देती है तो इसे बहुत नुकसान हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि उसने 2024 में 87 करोड़ डॉलर (7,395 करोड़ रुपये) की कमाई की, जिसमें गूगल से लगभग 15 करोड़ डॉलर (1,275 करोड़ रुपये) का कारोबार मिला।