LOADING...
अडाणी समूह ने सरकार के खजाने में भरा करोड़ों का टैक्स, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 
अडाणी समूह ने कर पारदर्शिता रिपोर्ट का खुलासा किया है (तस्वीर: एक्स/@startup__pedia)

अडाणी समूह ने सरकार के खजाने में भरा करोड़ों का टैक्स, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

Feb 23, 2025
06:35 pm

क्या है खबर?

अडाणी समूह ने वित्त वर्ष 2024 में 58,104.4 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है। यह टैक्स वित्त वर्ष 2023 में भुगतान किए गए 46,610.2 करोड़ रुपये से 24.7 फीसदी ज्यादा है। यह खुलासा रविवार को समूह की कर पारदर्शिता रिपोर्ट में किया गया है। भुगतान किए करों में वैश्विक कर, शुल्क और अन्य शुल्क जैसे प्रत्यक्ष योगदान के अलावा अप्रत्यक्ष कर योगदान, अन्य हितधारकों की ओर से एकत्र और प्रेषित शुल्क और कर्मचारियों का भविष्य निधि योगदान शामिल हैं।

योगदान 

टैक्स में इन कंपनियों का है योगदान 

रिपोर्ट में अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडाणी पावर, अडाणी टोटल गैस और अंबुजा सीमेंट्स सहित 7 लिस्टेड संस्थाओं से टैक्स योगदान को शामिल किया गया। इसके अलावा, NDTV, ACC और सांघी इंडस्ट्रीज के टैक्स को भी शामिल किया है, जिन पर अडाणी समूह का मालिकाना हक है। बता टैक्स ट्रांसपरेंसी रिपोर्ट में अडाणी समूह के प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष और अन्य टैक्स योगदानों की विस्तृत जानकारी दी जाती है।

बयान 

टैक्स रिपोर्ट को लेकर क्या बोले गौतम अडाणी?

टैक्स रिपाेर्ट को लेकर समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी ने कहा कि ट्रांसपरेंसी लॉन्ग टर्म ग्रोथ और विश्वास की कुंजी है। उन्होंने आगे कहा, ''पारदर्शिता विश्वास की नींव है और विश्वास सतत विकास के लिए जरूरी है। देश के राजकोष में सबसे बड़े योगदानकर्ताओं में से एक के रूप में हम मानते हैं कि हमारी जिम्मेदारी इसके अनुपालन से कहीं आगे है।" अरबपति अडाणी ने कहा, "यह ईमानदारी और जिम्मेदाराना रवैये के साथ अपने काम करने को दर्शाता है।"