LOADING...
अडाणी समूह ने BYD के साथ साझेदारी से किया इनकार, जानिए क्या है मामला 
अडाणी समूह ने BYD के साथ साझेदारी से इनकार किया है

अडाणी समूह ने BYD के साथ साझेदारी से किया इनकार, जानिए क्या है मामला 

Aug 04, 2025
01:45 pm

क्या है खबर?

अडाणी समूह ने चीनी कंपनियों BYD और बीजिंग वेलियन न्यू एनर्जी टेक्नोलॉजी के साथ संभावित साझेदारी की खबरों का खंड़न किया है। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वह भारत में बैटरी निर्माण के लिए BYD के साथ किसी भी प्रकार के सहयोग की संभावना नहीं तलाश रहा है। साथ ही वह बीजिंग वेलियन न्यू एनर्जी टेक्नोलॉजी के साथ किसी भी प्रकार की साझेदारी के लिए कोई चर्चा कर रहा है। इसको लेकर ब्लूमबर्ग में दावा किया गया था।

बयान 

कंपनी ने क्या कहा?

समूह ने कहा, "BYD के साथ सहयोग की संभावना पर ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट निराधार, गलत और भ्रामक है।" इससे पहले ब्लूमबर्ग ने बताया था कि अडानी समूह स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में अपने व्यापक प्रयासों के तहत भारत में बैटरी निर्माण के लिए BYD के साथ साझेदारी को लेकर बातचीत कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अडाणी व्यक्तिगत रूप से BYD के अधिकारियों के साथ बातचीत का नेतृत्व कर रहे हैं, जो पिछले सप्ताह ही हुई थी।

दावा 

रिपोर्ट में क्या किया दावा?

यह बातचीत अडाणी की इलेक्ट्रिक वाहनों और स्थिर ऊर्जा भंडारण, दोनों के लिए लिथियम-आयन सेल का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करने की महत्वाकांक्षा के अनुरूप बताई गई थी। इस रिपोर्ट में कहा कि उन्नत, लागत-प्रभावी रिचार्जेबल बैटरी तकनीक के वैश्विक बाजार में चीनी कंपनियों का दबदबा है। इस तकनीकी समझौते को अडाणी के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह भी कहा गया है कि बातचीत अभी प्रारंभिक चरण में है।