अमेरिकी रिश्वत मामले में सफाई आने के बाद अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी
अडाणी समूह द्वारा अमेरिकी रिश्वत मामले में सफाई दिए जाने के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में 9 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई। अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर 6.55 प्रतिशत बढ़कर 704.55 रुपये पर पहुंचे, जबकि अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर 5.51 प्रतिशत बढ़कर 1,043.85 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा, अडाणी पावर लिमिटेड, अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अडाणी टोटल गैस लिमिटेड के शेयरों में भी बढ़ोतरी देखी गई।
इन शेयरों में दर्ज हुई वृद्धि
अडाणी समूह ने स्पष्ट किया कि गौतम अडाणी, उनके भतीजे और अन्य अधिकारियों के खिलाफ रिश्वतखोरी का कोई आरोप नहीं है, जिसके बाद उनके शेयरों में तेजी आई। अडाणी पावर 5.15 प्रतिशत बढ़कर 550.75 रुपये, अडाणी टोटल गैस 8.82 प्रतिशत बढ़कर 752.70 रुपये और अडाणी एंटरप्राइजेज 1.46 प्रतिशत बढ़कर 2,433.30 रुपये पर पहुंच गए। अडाणी विल्मर 0.44 प्रतिशत बढ़ा, जबकि ACC, NDTV और अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
स्पष्टीकरण में क्या कहा गया?
अडाणी ग्रीन एनर्जी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि अडाणी, उनके भतीजे सागर और विनीत जैन पर अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) या अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (SEC) द्वारा किसी भी रिश्वतखोरी के आरोप नहीं लगाए गए हैं। कंपनी ने स्पष्ट किया कि DOJ अभियोग में सिर्फ एज्योर और CDPQ के अधिकारियों पर रिश्वतखोरी के आरोप हैं। अभियोग में कोई जुर्माना या दंड की राशि का भी जिक्र नहीं किया गया है।