गूगल ने स्वच्छ ऊर्जा के लिए अडाणी समूह के साथ की साझेदारी
गूगल अपने डाटा सेंटर और क्लाउड सेवाओं को संचालित करने के लिए स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग बढ़ा रही है। इसी कड़ी में भारत में अपने स्वच्छ ऊर्जा उपयोग को बढ़ाने के लिए अडाणी समूह के साथ गूगल ने आज (3 अक्टूबर) एक साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत अडाणी गुजरात के खावड़ा में स्थित दुनिया के सबसे बड़े अक्षय ऊर्जा संयंत्र से सौर-पवन हाइब्रिड परियोजना के जरिए गूगल को स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति करेगा।
कब तक शुरू हो सकती है यह परियोजना?
अडाणी समूह ने अपना बयान जारी करते हुए बताया है कि इस परियोजना को 2025 की तीसरी तिमाही में शुरू किया जा सकता है। इससे देश में स्वच्छ ऊर्जा को काफी बढ़ावा मिलेगा। अडाणी समूह अपनी पवन, सौर, हाइब्रिड और ऊर्जा भंडारण परियोजनाओं की क्षमताओं के साथ, वाणिज्यिक और औद्योगिक (C&I) ग्राहकों की ऊर्जा आवश्यकताओं के लिए अक्षय ऊर्जा समाधान प्रदान कर रहा है। इससे गूगल 24/7 अपने डाटा सेंटर भारत में स्वच्छ ऊर्जा से संचालित कर सकेगी।