अडानी डिजिटल लैब्स को आगे बढ़ा रहे हैं जीत अडाणी, जानिए इनकी संपत्ति
अरबपति गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडाणी पिछले 2 वर्षों से ग्रुप फाइनेंस के उपाध्यक्ष और अडानी डिजिटल लैब्स के निदेशक हैं। जीत का जन्म 19 नवंबर, 1991 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज में अपनी आगे की शिक्षा पूरी की और 2019 में वह अपने पिता के कारोबार अडाणी समूह में शामिल हो गए।
जीत अडाणी का करियर
जीत ने कैपिटल मार्केट्स, रिस्क एंड गवर्नेंस पॉलिसी और स्ट्रैटेजिक फाइनेंस का अध्ययन करते हुए ग्रुप CFO के कार्यालय में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने 2020 में अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के निदेशक के रूप में पदभार संभाला। 2021 में उन्हें अडाणी डिजिटल लैब्स के निदेशक के रूप में चुना गया। अरबों रुपये का कारोबार चलाने के अलावा जीत को गिटार बजाने और स्पोर्टी व्हील्स का शौक भी है। वह विमान उड़ाना भी जानते हैं।
जीत अडाणी की संपत्ति
जीत ने 12 मार्च, 2023 को दिवा जैमिन शाह से सगाई कर ली, जो प्रसिद्ध हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं। दोनों अगले साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जीत की अनुमानित संपत्ति 98 अरब रुपये से अधिक है। बता दें कि गौतम अडाणी के बड़े बेटे करण अडाणी भी भारत के कुछ प्रसिद्ध उद्योगपतियों में से एक हैं और वह अडाणी पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का पद संभाल रहे हैं।