आचार्य बालकृष्ण ने लोन लेकर पतंजलि आयुर्वेद को किया खड़ा, आज इतनी है उनकी संपत्ति
पतंजलि आयुर्वेद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और चेयरमैन आचार्य बालकृष्ण देश के कुछ सबसे बड़े व्यापारियों में से हैं। उनका जन्म 4 अगस्त, 1972 को हरिद्वार में हुआ था। उनका बचपन नेपाल में बीता इसके बाद वह भारत लौट आए। उन्होंने हरियाणा के खानपुर गुरुकुल में अध्ययन किया और इसी गुरुकुल में उनकी मुलाकात योग गुरु रामदेव से हुई। इसके बाद आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव ने 5 जनवरी, 1995 को दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट की स्थापना की।
आचार्य बालकृष्ण की संपत्ति
आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव ने 2006 में पतंजलि आयुर्वेद की स्थापना की। रामदेव के अनुयायी सुनीता और सरवन पोद्दार ने लोन देकर इस कंपनी को खड़ा करने में मदद की। पतंजलि ने 2012 में लगभग 4.5 अरब रुपये का कारोबार करने में सफल रही, जो 2015-2016 में बढ़कर 50 अरब रुपये तक पहुंच गया। फोर्ब्स के अनुसार, आचार्य बालकृष्ण की अनुमानित कुल संपत्ति 277 अरब रुपये से अधिक है।