बीते 1 साल में टेक सेक्टर से 60,000 कांट्रैक्ट वर्कर्स को गंवानी पड़ी नौकरी- रिपोर्ट
टेक सेक्टर से बीते एक साल में हजारों कांट्रैक्ट वर्कर्स को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है। एक रिक्रूटमेंट बॉडी के अनुसार, अलग-अलग टेक कंपनियों में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले करीब 60,000 कर्मचारियों की छंटनी बीते एक साल में की गई है। देश की कई हायरिंग एजेंसियों का प्रतिनिधित्व करने वाले इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन के अध्यक्ष लोहित भाटिया ने कहा की टेक सेक्टर के भीतर नई रोजगार में आई गिरावट वैश्विक मंदी को दर्शाती है।
कुछ सेक्टर्स में देखी गई तेजी
टेक सेक्टर में जहां हायरिंग में बड़ी गिरावट देखने को मिली, वहीं लॉजिस्टिक, मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल सेक्टर में हायरिंग में तेजी देखने को मिली है। मुंबई स्थित थिंक टैंक सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के अनुसार, इस साल अप्रैल में देश की बेरोजगारी दर लगातार चौथे महीने बढ़कर 8.11 प्रतिशत हो गई, जो इस साल मार्च महीने में 7.8 प्रतिशत थी। इस साल भारत की कई बड़ी टेक कंपनियां 12,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी हैं।