Page Loader
निवेशकों के लिए अगले सप्ताह आ रहे 4 IPO, जानिए कितनों की होगी लिस्टिंग 
शेयर बाजार में अगले सप्ताह 4 नए IPO खुलेंगे (तस्वीर: फ्रीपिक)

निवेशकों के लिए अगले सप्ताह आ रहे 4 IPO, जानिए कितनों की होगी लिस्टिंग 

Dec 29, 2024
05:49 pm

क्या है खबर?

निवेशकों के लिए सोमवार से शुरू होने वाले कारोबारी सप्ताह के दौरान 4 नए शुरुआती सार्वजानिक प्रस्ताव (IPO) शेयर बाजार में प्रवेश करने जा रहे हैं। इनमें से एक IPO मेन बोर्ड से और 3 SME सेगमेंट से हैं। इनमें से कुछ IPO को ग्रे मार्केट में जबरदस्त भाव मिल रहा है। दूसरी तरफ आने वाले सप्ताह के दौरान 6 IPO की लिस्टिंग भी होगी। इनमें 4 IPO मेन बोर्ड से हैं, जबकि 2 SME सेगमेंट से लिस्टिंग होगी।

मेन बोर्ड 

मेने बोर्ड में शामिल है यह IPO  

इंडो फार्म इक्विपमेंट अगले सप्ताह आने वाला मेन बोर्ड का IPO है, जो 31 दिसंबर को खुलेगा और इसमें आप 2 जनवरी, 2025 तक बोली लगा सकेंगे। इसकी लिस्टिंग 7 जनवरी, 2025 को हो सकती है। इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है, जबकि प्राइस बैंड 204 से 215 रुपये प्रति शेयर है। इसके लिए कम से कम 14,835 रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट बुक करवा सकेगा। इसकी इश्यू साइज 260.15 करोड़ रुपये है।

SME

SME सेगमेंट में आएंगे ये IPO 

टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स लिमिटेड SME सेगमेंट का IPO है, जो 31 दिसंबर को खुलेगा और 2 जनवरी को बंद हो जाएगा। इसकी लिस्टिंग 7 जनवरी को हो सकती है। इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये/शेयर है, जबकि प्राइस बैंड 52-55 रुपये/शेयर है। लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेस के IPO के लिए 1 से 3 जनवरी, 2025 तक बोली लगा सकते हैं। इसकी फेस वैल्यू प्रति शेयर 10 रुपये है। इसी प्रकार फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम्स लिमिटेड का IPO 3 जनवरी, 2025 को खुलेगा।

उम्मीद 

2025 में भी जारी रहेगी बढ़त 

चालू वर्ष में कुल 335 कंपनियों ने अपने IPO लॉन्च किए, जिनमें 93 मेनबोर्ड सेगमेंट से थे। इससे लगभग 1.72 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए, जो एक वर्ष में अब तक का सबसे अधिक है। यह मेनबोर्ड के साथ-साथ SME सेगमेंट के लिए उच्चतम था। विशेषज्ञों को उम्मीद है कि यह प्रवृत्ति अगले साल 2025 तक भी बरकरार रहेगी। कई कंपनियों को अपनी IPO योजनाओं के साथ आगे बढ़ने के लिए सेबी से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।