पांच बाइक्स के साथ जोनटेस ने भारतीय बाजार में रखा कदम, जानिए इनके फीचर्स
चीन की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी जोनटेस (Zontes) ने भारतीय बाजार में कदम रख दिया है। बता दें कि यह कंपनी हर सेगमेंट की बाइक बनाने के लिए जानी जाती है। जोनटेस ने भारत में पांच बाइक्स जोनटेस 350X, जोनटेस 350T एडवेंचर, 350T एडवेंचर स्पोर्ट्स, 350R और GK350 लॉन्च की है। इनमें TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑल-LED लाइटिंग सेटअप दिए गए हैं। इनमें 350cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
जोनटेस GK350
डिजाइन की बात करें तो जोनटेस 350GK में एक आकर्षक डिजाइन है, इसमें टियर ड्राप के आकार का फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, स्टब्बी ड्यूल एग्जॉस्ट और गोल हेडलाइट के साथ-साथ साइड-मिरर भी है। बाइक में TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए फुल-LED सेटअप और ब्लॉक-पैटर्न टायरों के साथ 17-इंच स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। इसमें 17-लीटर का फ्यूल टैंक है और इसका वजह लगभग 150 किलोग्राम है।
जोनटेस 350T रेंज
बता दें कि जोनटेस 350T रेंज के तहत कंपनी ने दो मॉडल्स जोनटेस 350T एडवेंचर और 350T एडवेंचर स्पोर्ट्स लॉन्च किया है। इन बाइक्स को खास तौर से टूरिंग के लिए डिजाइन किया गया है। इनमें 19-लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा और साथ ही इनकी सीट हाइट भी 830mm है। इन बाइक्स में भी बाइक में TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और फुल-LED सेटअप मिलेगा। लॉन्च के बाद इनका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन से होगा।
जोनटेस 350R
जोनटेस 350R एक स्ट्रीट फाइटर बाइक है। इसमें 15-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला KTM 390 एडवेंचर से होगा। इसमें भी TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए फुल-LED सेटअप को शामिल किया गया है। वहीं, कंपनी की 350X बाइक को टूरर लुक दिया गया है और भारत में इस बाइक का मुकाबला BMW 310 RR से होगा। इसमें 19-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
348cc इंजन के साथ आई हैं ये बाइक्स
पावरट्रेन की बात करें तो सभी बाइक्स में 348cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन दिया गया है। साथ ही इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन 38bhp की पावर और 32Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इन फीचर्स से लैस हैं बाइक्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए और इन सभी बाइक्स को सड़कों पर बेहतरीन संचालन प्रदान करने के लिए इनमें ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। वहीं, सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक यूनिट का इस्तेमाल किया गया है। यह राइडर को बेहद ही स्मूथ राइडिंग प्रदान करता है।
क्या है इनकी कीमत?
भारतीय बाजार में इन बाइक्स को 3.15 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो टॉप मॉडल के लिए 3.67 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। देश में इनकी बिक्री आदिस्वर ऑटो राइड इंडिया आउटलेट के माध्यम से होगी।