
जोंटेस से भारत में बाइक्स की कीमतों में की कटौती, जानिए अब कितने हुए दाम
क्या है खबर?
चीनी दोपहिया वाहन निर्माता जोंटेस ने भारत में अपने बाइक लाइनअप की कीमतों में कटौती की है। इसमें जोंटेस 350R, 350X, 350T और 350T एडवेंचर बाइक शामिल हैं।
अलग-अलग मॉडल्स के हिसाब से घटाई गई कीमतें देखें तो जोंटेस 350 R रोडस्टर और 350X स्पोर्ट्स टूरर दोनों की कीमत में 46,000 रुपये की कटौती हुई है।
इसके बाद, इन दोनों बाइक्स की कीमत घटकर क्रमश: 2.79 लाख रुपये और 2.99 लाख रुपये रह गई है।
जोंटेस 350T
जोंटेस 350T की कीमत: 2.99 लाख रुपये
कंपनी ने जोंटेस 350T बाइक की कीमत में सबसे ज्यादा कमी की गई है। अब यह दोपहिया वाहन 48,000 रुपये सस्ता हो गया है।
350T आकर्षक लुक्स के साथ कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स जैसे- कीलेस स्टार्ट और इलेक्ट्रॉनिक रूप से कंट्रोल होने वाले फ्यूल टैंक कवर से लैस है।
बाइक में सस्पेंशन के लिये आगे इन्वर्टेड फोर्क्स और पीछे एक मोनो-शॉक यूनिट दी गई है। अब इसकी कीमत 3.47 लाख रुपये से घटकर 2.99 लाख रुपये पर पहुंच गई है।
जोंटेस 350T एडवेंचर
जोंटेस 350T एडवेंचर की कीमत: 3.25 लाख रुपये
बाइक निर्माता ने 350T एडवेंचर बाइक की कीमत 42,000 रुपये घटा दी है।
इसमें 5-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन, ऑल LED लाइटिंग, नकल गार्ड सहित अन्य फीचर 350T के समान है।
दोनों बाइक्स में केवल व्हील्स का अंतर है। इस एडवेंचर बाइक में 19-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर स्पोक व्हील मिलते हैं। अब इस दोपहिया वाहन की कीमत 3.67 लाख रुपये से घटकर 3.25 लाख रुपये हो गई है।