Page Loader
बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए वोल्टअप ने BSNL से की साझेदारी
वोल्टअप ने बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए BSNL से की साझेदारी है (तस्वीर: ट्विटर/@VoltUp2)

बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए वोल्टअप ने BSNL से की साझेदारी

Mar 22, 2023
04:55 pm

क्या है खबर?

बैटरी सर्विस देने वाले स्टार्टअप वोल्टअप (VoltUp) ने बैटरी स्वैपिंग स्टेशस स्थापित करने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के साथ हाथ मिलाया है। इसका प्रमुख उद्देश्य देशभर में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन का नेटवर्क तैयार करना है। दोनों साझेदार मिलकर शुरुआत में गुरुग्राम समेत 4 जगहों पर 150 से अधिक स्टेशन लगाएंगे। कंपनी के अनुसार, साल के अंत तक हरियाणा के गुरुग्राम सहित अन्य शहरों को मिलाकर 30 स्थानों पर स्टेशन लगा दिए जाएंगे।

योजना 

कंपनी की 2024 तक ये है योजना 

वोल्टअप के अब 8 राज्यों में 1,300 से अधिक चार्जिंग डॉक्स के साथ 110 से अधिक स्टेशन हैं। कंपनी 2024 के अंत तक स्टेशनों की संख्या को 2,000 तक बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। बता दें कि कम समय लगने के कारण बैटरी स्वैपिंग को EV चार्जिंग स्टेशनों के बेहतर विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। इससे इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) में आग लगने की संभावना भी कम हो जाएगी।