LOADING...
जीरो FXE EV की भारत में पहली बार दिखी झलक, ये फीचर आए सामने 
जीरो FXE EV को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है (तस्वीर: जीरो मोटरसाइकिल)

जीरो FXE EV की भारत में पहली बार दिखी झलक, ये फीचर आए सामने 

Aug 14, 2024
03:51 pm

क्या है खबर?

भारत में बढ़ते ऑटोमोबाइल बाजार को देखते हुए कई विदेशी वाहन निर्माताओं की निगाहें यहां प्रवेश पाने पर टिकी हुई है। अब अमेरिकी इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता जीरो मोटरसाइकिल भी इसी कड़ी में जुडने जा रही है। हीरो मोटोकॉर्प से हाथ मिलाने के करीब एक साल बाद कंपनी यहां अपनी बाइक पेश करने की तैयारी कर रही है। हाल में बेंगलुरू में जीरो FXE EV को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जो उच्च प्रदर्शन क्षमता वाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है।

फीचर 

दमदार होगा बाइक का सस्पेंशन सिस्टम 

जीरो FXE बड़े ग्राउंड क्लीयरेंस वाली एक सुपरमोटो स्टाइल मोटरसाइकिल है, जो 2 वेरिएंट- FX और FXE में आती है। भारत में अलॉय व्हील के साथ FXE वेरिएंट देखा गया है। लेटेस्ट बाइक में सस्पेंशन के लिए इसमें ट्रेवल के साथ प्रीलोड, कम्प्रेशन और रिबाउंड एडजेस्टेबल के साथ आगे शोवा USD फोर्क्स और पीछे शोवा पिग्गी-बैक यूनिट मिलती है। इसके अलावा दोपहिया वाहन में ब्रेकिंग के लिए फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी है।

बैटरी पैक 

बड़े बैटरी पैक के साथ आएगी जीरो बाइक

जीरो FXE बड़े 7.2kWh Z-फोर्स बैटरी पैक से लैस है, जो सिंगल चार्ज में 169 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। यह बैटरी पैक 650W ऑनबोर्ड चार्जर को सपोर्ट करता है। इसमें एक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 46bhp की पावर और 106Nm का टॉर्क पैदा करती है। ऑफ-रोड के लिए बाइक में पिरेली डियाब्लो रोसो-II टायर मिलेंगे, जबकि वजन केवल 140 किलोग्राम है। इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।