
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के इस फीचर के लिए देने पड़ सकते हैं पैसे
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक के S1 प्रो स्कूटर की कीमत आने वाले दिनों में बढ़ सकती है।
दरअसल, कंपनी अपने स्कूटर्स में क्रूज कंट्रोल सुविधा के बदले सब्सक्रिप्शन शुल्क लेने पर विचार कर रही है। EV निर्माता के CEO भाविश अग्रवाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात के संकेत दिए हैं।
हालांकि, कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि सब्सक्रिप्शन शुल्क कितना होगा और कब से लेना शुरू किया जाएगा।
बयान
कंपनी प्रमुख ने यह कही बात
ओला इलेक्ट्रिक प्रमुख ने कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सवार एक व्यक्ति का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, "इसे देखने के बाद क्रूज कंट्रोल के लिए सब्सक्रिप्शन शुल्क लेने के बारे में सोच रहा हूं।"
इससे आने वाले दिनों में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में इस फीचर के बदले कीमत लेने की अटकलें तेज हो गई हैं।
क्रूज कंट्रोल एक ऐसी सुविधा है, जो सवार को एक्सीलेटर का उपयोग किए बिना निर्धारित गति पर वाहन चलाने में मदद करती है।
ओला बाइक
ओला जल्द उतारेगी इलेक्ट्रिक बाइक
वर्तमान में ओला 3- S1 प्रो, S1 एयर और S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है। EV निर्माता अब इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट भी कदम रखने की तैयारी कर रही है।
15 अगस्त को ही कंपनी ने 4- क्रूजर, रोडस्टर, एडवेंचर और डायमंडहेड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया था।
इनमें से एक बाइक अगले साल के अंत तक लॉन्च की जा सकती है। साथ ही, कंपनीअपनी पहली इलेक्ट्रिक कार बाजार में लाने की योजना बना रही है।