
येज्दी स्ट्रीटफाइटर बाइक के बारे में हुआ खुलासा, ये फीचर आए सामने
क्या है खबर?
येज्दी मोटरसाइकिल अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए जल्द ही नई स्ट्रीटफाइटर बाइक लॉन्च कर सकती है। यह येज्दी स्क्रैम्बलर पर आधारित एक मॉडल है।
इसकी सामने आई तस्वीरों से इसके डिजाइन और फीचर्स का पता चलता है। हालांकि, येज्दी स्ट्रीटफाइटर अभी प्री-प्रोडक्शन चरण में है और प्रोडक्शन स्पेक में कुछ बदलाव किए जाने की संभावना है।
इस बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी आने वाले दिनों में सामने आने की उम्मीद की जा रही है।
डिजाइन
स्क्रैम्बलर बाइक जैसा होगा डिजाइन
स्ट्रीटफाइटर का बॉडीवर्क और स्टाइल मौजूदा स्क्रैम्बलर से मिलती-जुलती है। इसमें LED हेडलाइट से लेकर रिब्ड सीट और चौड़े हैंडलबार तक कई डिजाइन एलिमेंट उसी के जैसे हैं।
दाईं ओर लगा सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी स्क्रैम्बलर से समानता लिए है। लेटेस्ट बाइक में दाहिनी ओर टू-इन-वन कनस्तर एग्जॉस्ट सेटअप आकर्षक लुक देता है।
सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ड्यूल शॉक्स दिया गया है, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर ABS के साथ सिंगल-डिस्क ब्रेक मिलते हैं।
पावरट्रेन
ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन
येज्दी स्ट्रीटफाइटर के साइड पैनल पर '334' स्टिकर लगा हुआ था, जो इंजन क्षमता का संकेत देता है।
इसमें स्क्रैम्बलर में पाया जाने वाला 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 29.36bhp की पावर और 28.21Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
बाइक में क्रॉसराड टायरों के साथ स्पोक व्हील्स मिलेंगे। इस दोपहिया वाहन की कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।