येज्दी ला रही स्क्रैम्बलर, एडवेंचर और रोडस्टर बाइक के अपडेटेड मॉडल, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता येज्दी मोटरसाइकिल अपनी बाइक्स के अपडेटेड मॉडल उतारने की तैयारी कर रही है।
हाल ही में इनकी एक झलक केरल के त्रिशूर में जावा येज्दी इवेंट में देखने को मिली है। येज्दी स्क्रैम्बलर बाइक को एक नई लाल पेंट स्कीम के साथ देखा गया है।
इसके अलावा, दोपहिया वाहन अलॉय व्हील, पिरेली टायर्स और फ्लैट सिंगल-पीस सीट के साथ मौजूदा से अलग नजर आती है। मौजूदा मॉडल में स्पोक व्हील और रिब्ड सिंगल-पीस सीट मिलती है।
बदलाव
अपडेटेड स्क्रैम्बलर में मिलेंगे ये फीचर
नई येज्दी स्क्रैम्बलर में चोंच को नियमित मडगार्ड से बदल दिया गया है और रियर फेंडर भी अलग दिखता है।
मौजूदा मॉडल के ड्यूल एग्जॉस्ट को दायीं तरफ के सिंगल एग्जॉस्ट में बदल दिया है और फ्यूल टैंक भी नया है, जिसका आकार थोड़ा अलग है।
दोपहिया वाहन के इंजन और तकनीकी विशेषताओं में बदलाव की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इसके वजन में जरूर बदलाव देखने को मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा से 2.09 लाख रुपये से ज्यादा होगी।
एडवेंचर और रोडस्टर बाइक
नई एडवेंचर और रोडस्टर बाइक में मिलेंगे ये बदलाव
इवेंट में अपडेटेड येज्दी एडवेंचर और रोडस्टर बाइक को भी देखा गया है। एडवेंचर बाइक में हाई रियर फेंडर और ब्लॉक-पैटर्न टायर दिए हैं।
दूसरी तरफ, रोडस्टर में कटा हुए फ्रंट फेंडर के साथ रेक-आउट फ्रंट-एंड और एक ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।
इन लेटेस्ट बाइक्स में कुछ यांत्रिक परिवर्तन भी मिल सकते हैं। नई एडवेंचर और रोडस्टर की शुरुआती कीमतें मौजूदा की क्रमश: 2.15 लाख रुपये और 2.08 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से ज्यादा होंगी।