नई येज्दी एडवेंचर बाइक जल्द दे सकती है दस्तक, बदलावों की दिखी झलक
क्लासिक लीजेंड्स येज्दी और जावा ब्रांड के तहत अपनी पूरी मोटरसाइकिल लाइनअप को अपडेट कर रही है। इसी के तहत अब वह अपडेटेड येज्दी एडवेंचर बाइक लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में जारी हुए एक टीजर से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बाइक जल्द लॉन्च हो सकती है। इसमें कॉस्मेटिक बदलाव के साथ फीचर अपडेट और सस्पेंशन सेटअप में बदलाव किए जाने की उम्मीद है। यह रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को टक्कर देगी।
अपडेटेड एडवेंचर बाइक में मिलेगा नया रंग
नई येज्दी एडवेंचर में फ्यूल टैंक पर नया रंग और ग्राफिक्स मिलेंगे। टीजर में दिखाई बाइक पर मैरून/ब्लैक ड्यूल-टोन रंग नजर आया है, जिसमें एक सफेद रेखा दोनों को विभाजित करती है। टैंक रेल मौजूदा मॉडल की तुलना में नई और छोटी हैं और प्लास्टिक इंसर्ट में 'ESTD 69' स्टिकर दिया है, जो कंपनी की स्थापना का वर्ष को दर्शाता है। इसके अलावा LED हेडलाइट, हेडलाइट ग्रिल, इंडिकेटर्स, सीट और टैंक और फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क मौजूदा मॉडल के समान है।
पावरट्रेन में भी मिल सकता है बदलाव
कॉस्मेटिक के अलावा इसमें मैकेनिकल बदलाव भी होंगे। इसके मौजूदा 334cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन को अपडेट किया जा सकता है, जो ज्यादा आउटपुट दे सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा दोपहिया वाहन में नया एग्जॉस्ट पाइप मिलेगा, जो हेडर इंजन के नीचे से एग्जॉस्ट के पिछले हिस्से तक जाता है। येज्दी एडवेंचर के मौजूदा मॉडल की वर्तमान में कीमत 2.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और अपडेट मॉडल इससे महंगा होगा।