Page Loader
टाटा सफारी से पंच तक इस महीने मिल रही लाखों की छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर 
टाटा की गाड़ियों की खरीद पर इस महीने लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा सफारी से पंच तक इस महीने मिल रही लाखों की छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर 

Dec 11, 2024
05:16 pm

क्या है खबर?

2024 के अंतिम महीने में टाटा मोटर्स अपनी गाड़ियों पर इयर एंड ऑफर की पेशकश कर रही है। इसके तहत आप टाटा कर्व को छोड़कर हैरियर, सफारी, नेक्सन, टियागो और पंच के 2023 और 2024 मॉडल्स पर छूट दे रही है। आप कर्व को छोड़कर कंपनी के पूरे ICE लाइनअप पर 1.5 लाख से 3.50 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इस महीने टाटा की गाड़ियों पर कितना फायदा मिलेगा।

हैरियर और सफारी 

हैरियर और सफारी की कीमत: 15.49 लाख और 16.19 लाख रुपये

इस महीने आप प्री-फेसलिफ्ट टाटा हैरियर और सफारी SUV पर 3.50 लाख रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। इसमें 2.50 लाख रुपये की उपभोक्ता छूट और 1 लाख रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। नए वेरिएंट 2.50 लाख रुपये के लाभ के साथ आते हैं। इन गाड़ियों के नए मॉडल पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। हैरियर की शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपये और टाटा सफारी की 16.19 लाख रुपये है।

नेक्सन 

नेक्सन की कीमत: 8 लाख रुपये

अगर, आप टाटा नेक्सन के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल खरीदने का विचार बना रहे हैं तो इस पर 2.75 लाख रुपये की छूट पा सकते हैं, जिसमें 1.75 लाख रुपये की उपभोक्ता छूट और 1 लाख रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। नए वेरिएंट के लिए कुल लाभ 2 लाख रुपये है। ट्रिम के आधार पर 2024 नेक्सन पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 10,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच छूट मिलती है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये है।

टियागो 

टियागो की कीमत: 5.64 लाख रुपये

टाटा टियागो के 2023 मॉडल पर 2 लाख रुपये की छूट है, जिसमें 1 लाख रुपये की उपभोक्ता छूट और 1 लाख रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। 2024 टियागो पेट्रोल वेरिएंट पर XE, XM और XTD ट्रिम्स पर 15,000 रुपये की छूट मिलती है, जबकि अन्य वेरिएंट 25,000 रुपये की छूट के साथ आते हैं। CNG के XE और XM पर 15,000 रुपये और अन्य वेरिएंट पर 25,000 रुपये की छूट है। इसकी शुरुआती कीमत 5.64 लाख रुपये है।

टिगोर 

टिगोर की कीमत: 6.29 लाख रुपये

टिगोर का 2023 मॉडल कुल 2 लाख रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है, जिसमें 1 लाख रुपये की उपभोक्ता छूट और 1 लाख रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। 2024 टाटा टिगोर पेट्रोल (XE को छोड़कर) और सभी CNG वेरिएंट पर 35,000 रुपये का लाभ मिलता है, जबकि XE ट्रिम 45,000 रुपये का फायदा मिलेगा, जिसमें 30,000 रुपये की ग्राहक छूट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर शामिल है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6.29 लाख रुपये है।

अल्ट्रोज 

अल्ट्रोज की कीमत: 6.64 लाख रुपये

पेट्रोल, डीजल और CNG विकल्पों में आने वाली टाटा अल्ट्रोज का 2023 मॉडल 2 लाख रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है। 2024 अल्ट्रोज ​​15,000 रुपये से लेकर 75,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। अल्ट्रोज रेवर पर 75,000 रुपये का सबसे ज्यादा फायदा दिया जा रहा है, जिसमें 60,000 रुपये की उपभोक्ता छूट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर शामिल है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6.64 लाख रुपये है।

पंच 

पंच की कीमत: 6.13 लाख रुपये

2023 टाटा पंच 1.50 लाख रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है, जबकि 2024 मॉडल पर 15,000 रुपये की छूट मिल रही है। इस SUV की शुरुआती कीमत 6.13 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। इन ऑफर्स के अलावा, डीलरशिप चुनिंदा टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज और पंच वेरिएंट पर 50,000 रुपये का इंटरवेंशन लाभ प्रदान कर रहे हैं। कुछ नेक्सन वेरिएंट पर 10,000 रुपये के अलावा हैरियर और सफारी पर 20,000 रुपये तक का लाभ मिलता है।