Page Loader
भारतीय बाजार में फिर वापस आएगी अपने समय की सबसे लोकप्रिय बाइक यामाहा RX100
नब्बे के दशक की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल RX100 (तस्वीर: विकिमीडिया)

भारतीय बाजार में फिर वापस आएगी अपने समय की सबसे लोकप्रिय बाइक यामाहा RX100

Jul 21, 2022
02:30 pm

क्या है खबर?

जापान की दिग्गज कंपनी यामाहा मोटर भारत में नब्बे के दशक की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल RX100 को वापस ला रही है। इस मोटरसाइकिल ने यामाहा को देश में पहचान दिलाई थी। कंपनी ने इसका उत्पादन 1985 में अपने आगमन के साथ ही शुरू कर दिया था और यह साल 1996 तक लोगों को लुभाती रही थी। यह पुरानी फिल्मों में रेसिंग बाइक के तौर पर अक्सर देखने को मिल जाया करती थी।

जानकारी

कंपनी ने की पुष्टि

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यामाहा इसे फिर से लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस बात की पुष्टि यामाहा मोटर इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने बिजनेसलाइन को दिए अपने एक साक्षात्कार में स्वयं की है।

योजना

नई RX100 के लिए कंपनी की योजना

साक्षात्कार में चिहाना ने खुलासा किया कि यामाहा ने अब तक अपने किसी भी उत्पाद पर RX100 ब्रांड का उपयोग नहीं किया है, क्योंकि भविष्य में इसके लिए उनकी अलग योजना है। लेकिन इसमें कंपनी के सामने एक मुश्किल यह है कि यामाहा पहले वाली RX100 को वापस नहीं ला सकती, क्योंकि यह टू-स्ट्रोक इंजन पर आधारित थी। वह इंजन BS6 के कड़े उत्सर्जन मानकों को बिल्कुल पूरा नहीं कर सकता है।

डिजाइन

RX100 के पुराने लुक को बरकरार रखने की कोशिश

कंपनी इस मोटरसाइकिल का नाम भी किसी अन्य मॉडल पर बैज नहीं कर सकती क्योंकि नई बाइक को पिछले लीजेंड मॉडल के पदचिन्हों पर खरा उतरना है। यामाहा नई मोटरसाइकिल को पुराने मॉडल पर जैसा ही लुक देने की कोशिश करेगी। पुरानी RX100 को आधुनिक डिजाइन और क्षमताएं देना निश्चित रूप से कंपनी के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। ईशिन चिहाना का कहना है, "नया RX100 ब्रांड शक्तिशाली इंजन और डिजाइन के साथ एक प्रभावशाली पैकेज होगा।"

लोकप्रियता

आज भी लोकप्रिय है इसका पुराना मॉडल

यामाहा के अनुसार, सेकंड हैंड वाहन बाजार में यामाहा RX100 के पुराने मॉडल की डिमांड अभी भी है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि कंपनी ने स्वयं इस बात की पुष्टि की है कि वह इसके स्पेयर पार्ट्स और कंपोनेंट्स आज भी उपलब्ध करा रहे हैं। इस कंपनी का RX100 से ज्यादा शायद ही कोई वाहन देश में इतना लोकप्रिय हुआ हो। एक समय पर यह मोटरसाइकिल हर उम्र वर्ग के व्यक्ति की पसंद हुआ करती थी।