Page Loader
यामाहा भारत में लॉन्च करेगी MT-07, MT-09 और YZF-R7 बाइक्स
नेकेड स्पोर्ट्स सेगमेंट में आती है यामाहा MT-07 (तस्वीर: यामाहा)

यामाहा भारत में लॉन्च करेगी MT-07, MT-09 और YZF-R7 बाइक्स

लेखन अविनाश
Dec 16, 2022
05:30 pm

क्या है खबर?

जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी यामाहा भारतीय बाजार में तीन नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी भारत में यामाहा MT-07, MT-09 और YZF-R7 बाइक लॉन्च करने वाली है। वैश्विक बाजार में ये बाइक्स पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। तीनो बाइक्स अपने आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन के लिए जानी जाती हैं। देश में इन्हे कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में आयात किया जाएगा। आइये इनके बारे में जानते हैं।

#1

यामाहा MT-07

यामाहा MT-07 को ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-टाइप डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ एक एंगुलर प्रोजेक्टर LED हेडलाइट, चौड़ा हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और एक LED टेललाइट दी गई है। बाइक में डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग (ABS) के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सामने की तरफ इसमें इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलेगा। इस बाइक में 689cc का पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा।

#2

यामाहा YZF-R7

यामाहा YZF-R7 में 12.8-लीटर का फ्यूल टैंक, LED हेडलैंप, लंबी विंडस्क्रीन, क्लिप-ऑन हैंडलबार, अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम और स्लीक LED टेललैंप के साथ एरोडायनामिक टेल सेक्शन मिलेगा। इस बाइक में डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों पहिये पर सुपरस्पोर्ट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन के लिए इसमें इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। बाइक में 689cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 72hp की पावर और 67Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

#3

यामाहा MT-09

यामाहा MT-09 में एक्सटेंशन के साथ तराशा हुआ फ्यूल टैंक, LED हेडलैंप, चौड़ा हैंडलबार, सिंगल-पीस सीट, अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम और स्लीक LED टेललाइट है। इस स्ट्रीटफाइटर बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 847cc का इनलाइन-ट्रिपल इंजन दिया गया है, जो 113.4hp की पावर और 87.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सस्पेंशन के लिए इसमें इन्वर्टेड फ्रंट फोर्क्स और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।

जानकारी

क्या होगी इन बाइक्स की कीमत?

भारत में तीनों बाइक्स की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। वर्तमान में अमेरिका में यामाहा MT-07 की कीमत 6.78 लाख रुपये, YZF-R7 की कीमत 7.61 लाख रुपये और MT-09 की कीमत 8.11 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

यामाहा भारत में 90 के दशक की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल यामाहा RX100 को वापस ला रही है। बाइक को रेट्रो डिजाइन मिलेगा। इसे कंपनी के मॉडर्न प्लेटफॉर्म पर बनाया जायेगा और इसमें 150cc इंजन का इंजन दिया जा सकता है। इसकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपये के आस-पास होगी। इस बाइक ने यामाहा को देश में पहचान दिलाई थी। कंपनी ने इसका उत्पादन 1985 में शुरू किया था और यह साल 1996 तक लोगों को लुभाती रही थी।