यामाहा लेकर आ रही है 2023 टेनेरे 700 रैली बाइक, जानिए इसकी खासियत
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने वैश्विक बाजारों के लिए टेनेरे 700 (Tenere 700) और टेनेरे 700 रैली एडिशन के 2023 वेरिएंट को पेश कर दिया है। दोनों मॉडल रैली रेस पर आधारित है। अपडेट की गई इन बाइक्स को अब स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नए TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और तीन स्विच मोड के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को शामिल किया गया है। इस बाइक में 689cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है।
कैसा है इस बाइक का लुक?
डिजाइन की बात करें तो 2023 यामाहा टेरेने 700 और टेरेने 700 रैली एडिशन में आकर्षक लुक दिया गया है। इनमें ट्रांसपैरेंट विंडस्क्रीन, एक मस्कुलर 16-लीटर का फ्यूल टैंक, बड़ा हैंडलबार, मेटल बैश प्लेट, सिंगल-पीस सीट, एक ऊपर उठी हुई एग्जॉस्ट सिस्टम, नए डिजाइन के LED हेडलाइट और स्मूथ LED टेललैंप दिए गए हैं। दोनों मोटरसाइकिल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 5.0-इंच का फुल-कलर्ड TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैक करते हैं और इनमें वायर-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं।
689cc इंजन के साथ आएगी बाइक
यामाहा की इन दोनों बाइक्स में समान 689cc का लिक्विड-कूल्ड, DOHC, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 72.4hp की पावर और 68Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। परफॉरमेंस की बात करें तो यह बाइक 225 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। वहीं, यह एक लीटर पेट्रोल में 11 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
इन फीचर्स से लैस है बाइक
यह एक रैली बाइक है। राइडर की सुरक्षा और सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए यामाहा की इस बाइक में सिंगल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। बाइक में आगे की तरफ 21 इंच और पीछे की तरफ 18 इंच के रियर स्पोक व्हील मिलेंगे, जो स्मूथ राइडिंग प्रदान करेंगे, जबकि सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में यामाहा की इस रैली बाइक की कीमत और उपलब्ध्ता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 9.42 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
यामाहा भारत में अपनी नब्बे के दशक की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल RX100 को वापस ला रही है। इस मोटरसाइकिल ने यामाहा को देश में पहचान दिलाई थी। कंपनी ने इसका उत्पादन 1985 में अपने आगमन के साथ ही शुरू कर दिया था और यह साल 1996 तक लोगों को लुभाती रही थी। यह पुरानी फिल्मों में रेसिंग बाइक के तौर पर अक्सर देखने को मिल जाया करती थी।