Page Loader
यामाहा टेनेरे 700 एक्सट्रीम से उठा पर्दा, मिलते हैं ये फीचर्स 
यामाहा टेनेरे 700 एक्सट्रीम को वैश्विक स्तर पर पेश किया गया है (तस्वीर: यामाहा)

यामाहा टेनेरे 700 एक्सट्रीम से उठा पर्दा, मिलते हैं ये फीचर्स 

Oct 19, 2023
08:19 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा ने नई टेनेरे 700 एक्सट्रीम ऑफ-रोड बाइक से पर्दा उठाया है। जल्द ही यह वैश्विक बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। बेहतर सस्पेंशन के लिए बाइक के KYB फ्रंट फोर्क में काशीमा कोटिंग दी गई है, जबकि रियर में एडजेस्टेबल KYB मोनोशॉक यूनिट मिलती है। टेनेरे 700 एक्सट्रीम की सीट 910mm के साथ लाइनअप में सबसे ऊंची है, जबकि 260mm का ग्राउंड क्लीयरेंस इसे बड़ी से बड़ी बाधा को पार करने में मदद करता है।

फीचर 

इन फीचर्स से लैस है यह ऑफ-रोड बाइक

टेनेरे 700 एक्सट्रीम एंडुरो-स्टाइल फ्रंट फेंडर के साथ आता है, जिसमें टाइटेनियम फुटपेग, एक एल्यूमीनियम रेडिएटर प्रोटेक्टर और फ्लैट, वन-पीस सीट दी गई है। इसके अलावा, लेटेस्ट बाइक में 5-इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले भी मिलता है, जिसमें नेविगेशन के साथ रैली-स्टाइल डिस्प्ले शामिल है। गंदगी और मलबे से बचाव के लिए फेंडर में एक अलग निचला भाग दिया गया है, जबकि गोल्ड एनोडाइज्ड फिनिश के साथ एल्यूमीनियम स्पोक व्हील मिलते हैं।

पावरट्रेन 

मौजूदा मॉडल के समान है पावरट्रेन 

टेनेरे 700 एक्सट्रीम को 689cc, CP2, क्रॉसप्लेन क्रैंकशाफ्ट वाले पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया है, जो अन्य टेनेरे 700 मॉडल्स के समान है। यह पावरट्रेन 73.4hp की पावर और 68Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। इसे डबल-क्रैडल, स्टील ट्यूब फ्रेम पर स्थापित किया गया है। दोपहिया वाहन पहले यूरोपीय बाजारों में उपलब्ध होगी और इसके बाद अगले साल भारतीय बाजार में 8-9 लाख रुपये के बीच की कीमत पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।