यामाहा की इलेक्ट्रिक बाइक पर चल रहा काम, पेटेंट तस्वीरें हुई लीक
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा उच्च-प्रदर्शन वाली इलेक्ट्रिक बाइक विकसित कर रही है। कंपनी की ओर से दायर किए नए पेटेंट आवेदन से इसके संकेत मिले हैं। लीक हुई पेटेंट तस्वीरों से इसके डिजाइन की भी झलक मिली है। इसके अनुसार, तस्वीरों में स्टील ट्रेलिस फ्रेम और एल्यूमीनियम स्विंगआर्म धुरी के साथ स्पोर्ट्स बाइक नजर आती है। इसमें ट्रेलिस फ्रेम एक फिनड केस के चारों ओर लपेटा गया है, जिसमें इंजन के बजाय बैटरी और पीछे इलेक्ट्रिक मोटर स्थित है।
बाइक में मिलेगी एयर-कूल्ड बैटरी
यामाहा उच्च प्रदर्शन वाली इलेक्ट्रिक बाइक में लिक्विड-कूल्ड बैटरी के बजाय एयर-कूल्ड बैटरी का इस्तेमाल करेगी। EV बैटरियां तापमान के प्रति संवेदनशील होती हैं और एक सीमा के भीतर बेहतर प्रदर्शन करती हैं। इसलिए, लिक्विड-कूलिंग एक आजमाया और परखा हुआ तरीका है। यामाहा वजन कम करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है और इसी को देखते हुए नई जनरेशन की बैटरियों पर भरोसा कर रही है। ताकि, वे तापमान की ज्यादा रेंज को आसानी से झेल सकें।
बाइक की लॉन्चिंग में लगेगा समय
बाइक का कंट्रोल इलेक्ट्रॉनिक्स और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम ऊपरी बैटरी मॉड्यूल के शीर्ष पर स्थित है, जबकि इन्वर्टर बाइक के नीचे लटका हुआ है। यह इलेक्ट्रिक मोटर को बैटरी के DC आउटपुट को AC में बदलता है। इसके अलावा ऑन-बोर्ड चार्जर सीट के नीचे रखा गया है। उच्च-प्रदर्शन वाली इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्चिंग को लेकर कभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यामाहा इस दोपहिया वाहन का उत्पादन शुरू करने से पहले बाजार की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही है।