यामाहा RX100 नाम से नहीं आएगी कंपनी की अपकमिंग RX बाइक, कंपनी प्रमुख ने की पुष्टि
क्या है खबर?
जापान की दिग्गज दोपहिया वाहन कंपनी यामाहा भारत में 90 के दशक की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल RX100 को वापस ला रही है। हालांकि, कंपनी इसे RX100 नाम से लॉन्च नहीं करेगी।
इस बात की पुष्टि यामाहा मोटर इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने ऑटोकार इंडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में की है।
इस मोटरसाइकिल ने यामाहा को देश में पहचान दिलाई थी। कंपनी ने इसका उत्पादन 1985 में अपने आगमन के साथ ही शुरू कर दिया था।
वजह
RX100 नाम से क्यों नहीं आएगी बाइक?
इस बारे में ईशिन चिहाना ने कहा कि यामाहा RX100 भारत के लिए एक बहुत खास बाइक है और यह कम वजन, इंजन की आवाज और रेट्रो लुक के कारण लोगों को पसंद आती है। इन फीचर्स के लिए आने वाले मॉडल में कम-से-कम 200cc इंजन होना चाहिए, लेकिन फिर भी पुराने मॉडल की तरह इंजन की आवाज नहीं आएगी।
उन्होंने कहा, "हम हाई परफॉरमेंस, हल्की बाइक का उत्पादन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए 155cc इंजन पर्याप्त नहीं है।"
लुक
कैसा होगा नई यामाहा RX का लुक?
डिजाइन की बात करें तो अपकमिंग बाइक यामाहा RX को रेट्रो डिजाइन मिलेगा। इसे कंपनी के मॉडर्न प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। यह बाइक काफी हद तक पुराने मॉडल समान ही होगी।
इस बाइक में टियर-ड्राप के आकार का फ्यूल-टैंक, फ्लैट-टाइप की सीट, बड़े हैंडलबार, गोल हेडलैंप यूनिट, क्रोम्ड फेंडर, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, क्लासिक-दिखने वाला टेललैंप और एक आधुनिक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।
बाइक में वायर-स्पोक व्हील्स भी दिए गए हैं।
इंजन
200cc इंजन के साथ आ सकती है बाइक
यामाहा RX के पावरट्रेन की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि यह भारत में इस बाइक को 200cc इंजन के उतारा जा सकता है।
ऐसे में अगर कंपनी इस बाइक में 200cc इंजन का इस्तेमाल करती है तो संभावना है कि इसे यामाहा RX200 नाम मिल सकता है।
जानकारी के अनुसार, यह बाइक करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है।
फीचर्स
नई यामाहा RX में मिलेंगे ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए लेटेस्ट बाइक यामाहा RX में बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस होने की संभावना है।
मोटरसाइकिल के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम दिया जा सकता है। राइडिंग के लिए यह एक आरामदायक बाइक होगी।
जानकारी
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
भारत में नई यामाहा RX की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक को करीब 1.5 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।