Page Loader
यामाह R3 बाइक की लॉन्च से पहले ही शुरू हुई बुकिंग 
यामाह R3 बाइक की 5,000 रुपये में बुकिंग ली जा रही है (तस्वीर:ट्विटर@Kchael_Exotics)

यामाह R3 बाइक की लॉन्च से पहले ही शुरू हुई बुकिंग 

Apr 13, 2023
02:34 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा की R3 बाइक लॉन्च से पहले बुकिंग शुरू हो गई है। देश के चुनिंदा डीलरशिप यामाहा R3 के 2023 मॉडल के लिए 5,000 रुपये में बुकिंग ले रही है, जबकि कंपनी ने इसके अधिकारिक लॉन्च की घोषणा नहीं की है। इस लेटेस्ट बाइक की डिलीवरी अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद है। इस छोटी सुपरस्पोर्ट बाइक को पिछले दिनों एक डीलर सम्मेलन में MT-03, R7, MT-07, MT-09 और R1M के साथ प्रदर्शित किया गया था।

इंजन

नई R3 बाइक को BS6 फेज-2 मानकों के अनुरूप किया है अपडेट 

यामाहा R3 के नए माॅडल को BS6 फेज-2 मानकों के अनुरूप अपडेट किया गया है। इसमें लिक्विड-कूल्ड, 321cc, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है, जो 10,750rpm पर 42hp की पावर और 9,000rpm पर 29.5Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। यामाहा YZF-R3 की कीमत 3.51 लाख रुपये है। ऐसे में फेसलिफ्टेड मॉडल की कीमत करीब 3.7-3.9 लाख रुपये (सभी कीमत एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। कुछ रिर्पोट्स में यामाह MT 03 की भी बुकिंग शुरू होने की जानकारी है।