यामाहा MT-03 और YZF-R3 साल के अंत में होगी लॉन्च, जानिए इनकी खासियत
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी यामाहा भारतीय बाजार में 2 नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी भारत में यामाहा MT-03 और YZF-R3 बाइक लॉन्च करने वाली है। खबर है कि कंपनी इन दोनों बाइक्स को साल के अंत तक भारतीय बजट में बिक्री के लिए उतार सकती है। हाल ही में कंपनी ने अपनी MT-15 बाइक का उत्पादन बंद कर दिया था। अब कंपनी इस बाइक के नए मॉडल MT-03 को लॉन्च करेगी।
कैसी दिखती है नई यामाहा YZF-R3?
यामाहा YZF-R3 को डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें नए पेंट वर्क, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट सिस्टम, LED टेललाइट्स और स्प्लिट-स्टाइल सीटों के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक दिए जा सकते हैं। बाइक में एक डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बाई-फक्शनल LED हेडलाइट और मिक्स्ड मेटल के पहिए भी मिलेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस अपकमिंग बाइक के सीट की ऊंचाई 780mm होगी और वजन लगभग 170 किलोग्राम होगा।
यामाहा YZF-R3 के फीचर्स
यामाहा YZF-R3 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 321cc का लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया जा सकता है, जो 10,750rpm पर 40.4hp की अधिकतम पावर और 9,000rpm पर 29.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक को बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसमें ड्यूल चैनल एंटी-ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की छोर पर एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
कैसा है नई यामाहा MT-03 का लुक?
अपकमिंग बाइक यामाहा MT-03 को ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-टाइप डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ एक एंगुलर प्रोजेक्टर LED हेडलाइट, चौड़ा हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और एक LED टेललाइट दी गई है। इसमें डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग (ABS) के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सामने की तरफ इसमें इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलेगा।
यामाहा MT-03 बाइक में मिलते हैं ये फीचर्स
MT-03 बाइक में भी 321cc का लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया जा सकता है, जो पर 40.4hp की अधिकतम पावर और पर 29.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह बाइक करीब 12-लीटर तक फ्यूल स्टोर करने में सक्षम होगी। साथ ही यह करीब 155 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है। एक लीटर पेट्रोल में यह 25 से 30 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
क्या होगी दोनों बाइक्स की कीमत?
इन दोनों स्पोर्ट्स बाइकस्पोर्ट्स बाइक की आधिकारिक कीमत इनके लॉन्च के समय ही बताई जाएंगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि यामाहा MT-03 को 3 लाख रुपये और YZF-R3 को 3.51 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।