यामाहा R15 M की बढ़ी कीमत, जानिए अब कितने चुकाने होंगे दाम
दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा ने भारत में अपनी R15 M बाइक की कीमतों में वृद्धि की है। रेंज टॉप-स्पेक की कीमत में 500 रुपये का इजाफा हुआ है। इसके बाद बाइक की कीमत 1,94,400 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। यामाहा R15 M को हाल ही में एक अपडेट किया गया है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डे/नाइट मोड और पार्किंग लोकेशन के साथ TFT स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा बाइक में स्टैंडर्ड के रूप में LED इंडिकेटर भी मिलते हैं।
स्टैंडर्ड R15 वेरिएंट की कीमत नहीं किया बदलाव
यामाहा R15 M बाइक में 155cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 18.1bhp का पावर और 14.2Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। पावरट्रेन को क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, दो राइड मोड्स और डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड के साथ आती है। भारत में यह KTM की RC 125 और RC200 के साथ सुजुकी जिक्सर SF 250 से मुकाबला करती है। कंपनी ने स्टैंडर्ड R15 वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।