Page Loader
यामाहा R15 ने उत्पादन में पार किया मील का पत्थर, अब तक कितना हुआ 
यामाहा R15 को पहली बार 2008 में लॉन्च किया गया था (तस्वीर: यामाहा)

यामाहा R15 ने उत्पादन में पार किया मील का पत्थर, अब तक कितना हुआ 

Feb 04, 2025
06:53 pm

क्या है खबर?

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा की लोकप्रिय एंट्री-लेवल सुपरस्पोर्ट R15 ने एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है। इस मोटरसाइकिल ने 10 लाख उत्पादन के मील के पत्थर को पार कर लिया है। 2008 में लॉन्च हुई यामाहा R15 16 सालों से अपने सेगमेंट में सबसे आगे रही है। उत्तर प्रदेश में यामाहा के सूरजपुर प्लांट में बनने वाली कुल बाइक्स में से 90 प्रतिशत से अधिक भारत में बेची जाती है और 10 फीसदी का निर्यात होता है।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है R15

2008 में यामाहा R15 को लिक्विड-कूल्ड इंजन, डायसिल सिलेंडर और डेल्टाबॉक्स फ्रेम जैसी सुविधाओं के साथ पेश किया, जिसने एंट्री-लेवल परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल सेगमेंट में धमाका कर दिया। 2011 में R15 V2.0 और R15 S के तौर पर अपडेट किया गया। इसके बाद 2018 और 2021 में बेहतर वायुगतिकी के साथ कुछ नए फीचर्स की पेशकश की गई। R15M वेरिएंट में एक क्विकशिफ्टर, डिजिटल कलर TFT डिस्प्ले, LED लाइसेंस प्लेट लाइट सहित ऑल-LED लाइटिंग से लैस है।

इंजन 

ऐसा है बाइक का इंजन 

यामाहा R15 155cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व, SOHC इंजन से लैस है, जो 18.4ps की पावर और 14.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह पावरट्रेन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ एक स्लिपर और असिस्ट क्लच से जुड़ा है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, सस्पेंशन के लिए आगे अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और पीछे लिंक्ड-टाइप मोनोक्रॉस यूनिट मिलती है। इस दोपहिया वाहन की कीमत 1.84 लाख रुपये से शुरू होकर 2.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।