यामाहा की टेनेरे 700 को भारत में लॉन्च करने की योजना, जानिए इसकी खासियत
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा अपनी लोकप्रिय एडवेंचर बाइक टेनेरे 700 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने का विचार बना रही है। इस प्रोजेक्ट को लेकर शुरुआत भी हो चुकी है। यामाहा टेनेरे 700 पहाड़ी इलाकों पर राइडिंग के लिए शानदार डिजाइन और फीचर्स के लिए जानी जाती है। एडवेंचर राइडिंग के शौकीन इस बाइक का भारत में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। संभावना है कि इस मोटरसाइकिल को 2025 में लाॅन्च किया जा सकता है।
बाइक की भारत में सही कीमत तय नहीं कर पा रही यामाहा
टेनेरे 700 की लॉन्चिंग में देरी यामाहा इंडिया शीर्ष प्रबंधन द्वारा इसकी सही कीमत तय नहीं कर पाने के कारण हो रही है। वर्तमान में यहां BMW मोटरराड, डुकाटी और ट्रायम्फ जैसी कंपनियां एडवेंचर बाइक बेचती हैं, जो थाईलैंड से आयात की जाती हैं। भारत और थाईलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के कारण इन पर कोई आयात शुल्क नहीं देना पड़ता है। यामाहा टेनेरे 700 पर आयात शुल्क लागू होगा। क्योंकि, यह बाइक जापान से आयात की जाएगी।
लाखों रुपयों में होगी बाइक की कीमत
यामाहा ने पिछले साल टेनेरे 700 एक्सट्रीम लॉन्च की थी, जिसमें एंडुरो-स्टाइल फ्रंट फेंडर के साथ टाइटेनियम फुटपेग, एक एल्यूमीनियम रेडिएटर प्रोटेक्टर और फ्लैट, वन-पीस सीट दी गई है। इसके अलावा, बाइक में 5-इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले भी मिलता है, जिसमें नेविगेशन के साथ रैली-स्टाइल डिस्प्ले शामिल है। इसमें 689cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 73.4hp की पावर और 68Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।