
यामाहा MT-15 की तुलना में कितनी दमदार है नई MT-15 2.0 बाइक, देखें इनकी तुलना
क्या है खबर?
यामाहा ने हाल ही में नई बाइक MT-15 2.0 को लॉन्च किया है। यह कंपनी की लोकप्रिय स्टैंडर्ड हाइपर-नेकेड MT-15 बाइक का अपडेटेड वर्जन है।
गौरतलब है कि यामाहा MT-15 की मांग लगातार भारतीय बाजार में घट रही थी और इसे ध्यान में रखते हुए पहली बार इस बाइक को अपडेट किया गया है।
आज हम यामाहा MT-15 के बेस मॉडल और इसके अपडेटेड 2.0 वर्जन में एक तुलना करने जा रहे हैं, जिससे बेहतर विकल्प को चुना जा सके।
डिजाइन
किसका लुक है बेहतर?
लुक के मामले में यामाहा MT-15 मूल रूप से एक टेलिस्कोपिक फोर्क के साथ आई थी, जिसे अब सुनहरे फोर्क्स और इनवर्टेड फोर्क्स में बदल दिया गया है।
इसे यामाहा के R15 V4 बाइक से लिया गया है। यह न केवल बाइक क पहले से अधिक प्रीमियम लुक देता है, बल्कि बेहतर हैंडलिंग में भी मदद करता है।
हालांकि, दोनों मॉडल में समान हेडलैम्प, मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक व्यापक रियर सेक्शन देखने को मिलते हैं।
जानकारी
नए मॉडल में मिलता है ज्यादा रंगों का विकल्प
रंगों की बात करें तो पुराना मॉडल केवल मैटेलिक ब्लैक और आइस फ्लुओ वर्मिलियन जैसी रंगों में आता था, जबकि नए मॉडल को इन दो रंगों के अलावा रेसिंग ब्लू पेंट और सियान स्टॉर्म रंगों में पेश किया गया है।
फीचर्स
फीचर्स के मामले में कौन है आगे?
पिछले मॉडल में फीचर्स के तौर पर एक बुनियादी LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल था, जबकि MT-15 2.0 वर्जन के लिए यामाहा ने R15 V4 से प्राप्त LCD यूनिट का उपयोग किया है।
वाई-कनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मॉड्यूल के साथ, कॉल और SMS अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं, हालांकि, इसमें नेविगेशन सुविधाओं की कमी है।
इसके अलावा नए मॉडल में सड़कों पर बेहतर संचालन के लिए मोटरसाइकिल में ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हैं।
पावरट्रेन
इंजन को किया गया है अपडेट
पिछला मॉडल 10,000rpm पर 18.5PS की पावर और 8500rpm पर 13.9Nm का टोरक जनरेट करता था।
इसके विपरीत नए 2.0z मॉडल को 155cc वाला सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
यह इंजन 10,000rpm पर 18.24hp की पावर और 8,500rpm पर 13.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
साथ ही यह वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसी उन्नत सुविधाओं से लैस किया गया है।
कीमत
कौन है कीमत में किफायती?
यामाहा ने 1.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर भारत में MT15 का एक अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है, जबकि पिछला MT-15 वर्जन लगभग 1.47 लाख रुपये में बेचा गया था। ये दोनों ही कीमतें एक्स-शोरूम की हैं ।
इस तरह नए MT-15 2.0 मॉडल को अपडेटेड फीचर्स के साथ ज्यादा कीमत पर लॉन्च किया गया है। फीचर्स के मामले में भी 2.0 वर्जन ज्यादा अपडेटेड है और ज्यादा दमदार पावरट्रेन के साथ आता है।