यामाहा MT-03 बनाम TVS अपाचे RTR 310, तुलना से समझिये कौन-सी नेकेड स्पोर्ट्स बाइक है धांसू
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने पिछले हफ्ते ही देश में अपनी नई नेकेड स्पोर्ट्स बाइक यामाहा MT-03 लॉन्च की है। कंपनी इसकी बिक्री कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रुट से करेगी। इसमें 321cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है। देश में इस बाइक का मुकाबला TVS अपाचे RTR 310 से होगा, जो कुछ महीने पहले ही लॉन्च हुई है। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक बेहतर है।
TVS अपाचे RTR 310 को मिला है प्रीमियम लुक
MT-03 स्ट्रीटफाइटर में आक्रामक लुक के साथ सिंगल प्रोजेक्टर हेडलाइट और 2 आइब्रो जैसी DRL मिलती है। बाइक में अलॉय व्हील्स, अपवेस्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, स्प्लिट-स्टाइल ड्यूल सीट और ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया गया है। TVS अपाचे RTR 310 नेकेड-स्पोर्ट्स बाइक को स्पोर्टी ग्राफिक्स के साथ मस्कुलर लुक दिया गया है। इसमें बड़ा फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई हैं। लुक के मामले में अपाचे अधिक मस्कुलर लगती है।
किस बाइक में है बेहतर इंजन?
नई यामहा MT-03 में BS6 फेज-II मानकों वाला 321cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 41.4ps की पावर और 29.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरी तरफ TVS अपाचे RTR 310 में 313cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया, जो 33.5hp की पावर और 27.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए दोनों बाइक्स के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
दोनों बाइक्स में है ये फीचर्स
TVS RTR 310 में स्पोर्ट्स, रेन और अर्बन जैसे 3 राइडिंग मोड, एडजस्टेबल ब्रेक्स सुरक्षा के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। MT-03 के आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक हैं। साथ ही इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और ABS भी है। दोनों बाइक्स में आगे वाले पहिए पर टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एक प्री-लोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
कौन-सी बाइक है आपके लिए बेहतर विकल्प?
भारतीय बाजार में यामाहा ने अपनी MT-03 बाइक को 4.59 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी इस बाइक पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है, वहीं TVS अपाचे RTR 310 को 2.42 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है। भले ही नई यामहा MT-03 एक दमदार बाइक है, लेकिन दमदार फीचर्स और स्पोर्टी लुक के कारण हमारा वोट TVS अपाचे RTR 310 को जाता है।