यामाहा ने लॉन्च किया FZS FI बाइक का विंटेज एडिशन, कई शानदार फीचर्स से है लैस
यामाहा ने भारत में अपनी FZS FI बाइक का विंटेज एडिशन लॉन्च कर दिया है। युवा ग्राहकों को इसकी ओर आकर्षित करने के लिए इसमें अच्छी तकनीकी का उपयोग किया गया है। हेडलाइट से लेकर बाइक की सीट तक इसकी कई चीजें काफी आकर्षक हैं। लुक के साथ-साथ इसमें कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं। FZS FI बाइक का विंटेज एडिशन 'यामाहा बाइक कनेक्ट X' ऐप को सपोर्ट भी करता है। आइए, इसके बारे में विस्तार से जानें।
बाइक में लगा है डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
यामाहा FZS FI विंटेज एडिशन को एक आकर्षक लुक दिया गया है। इसमें ढलान वाला फ्यूल टैंक, लेदर फिनिश के साथ नई सिंगल पीस सीट, एग्जॉस्ट पाइप और LED हैडलैंप दिया गया है। बाइक में 'यामाहा बाइक कनेक्ट X' ऐप को सपोर्ट करने के लिए एक ब्लूटूथ वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी लगाया गया है। इस बाइक का वजन 137 किलोग्राम है और इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
कई फीचर्स से लैस है
राइडर की सुरक्षा को देखते हुए यामाहा ने FZS FI विंटेज एडिशन में सिंगल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे के पहियों पर डिस्क ब्रेक भी लगाए हैं ताकि लोगों को दुर्घटना से बचाया जा सके। इसके साथ ही बाइक में फ्रंट साइड में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स भी लगे हैं। इतना ही नहीं इस विंटेज एडिशन के रियर में एडजस्टेबल मोनो शॉक यूनिट भी लगाई गई है।
कैसा है इंजन?
बाइक के इंजन की बात करें यामाहा FZS FI विंटेज एडिशन में शक्तिशाली इंजन लगा है। इसमें BS6 मानको को पूरा करने वाला 149cc का एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इंजन के साथ पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी लगाया गया है। इसका इंजन 7,250rpm पर 12.23bhp की अधिकतम पावर और 5,500rpm पर 13.6Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। बता दें कि इसकी बिक्री आने वाले सप्ताह में शुरु कर दी जाएगी।
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें तो इसे भारतीय बाजार में 1.09 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट से 5,000 रुपये अधिक है। स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 1.04 लाख रुपये है। ये दोनों कीमतें एक्स शोरुम की है।